GSSSB Work Assistant And Draftsman Recruitment 2025 – Gujarat Secondary Service Selection Board ने Work Assistant, Additional Assistant Engineer, Draftsman, Work Assistant सहित अन्य 171 पदों पर 1 अप्रैल 2025 से 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन शुरू किया है | ऑनलाइन आवेदन आप सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके करेंगे | नोटिफिकेशन पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर 1 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है |
लेकिन परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर आप सभी का चयन संबंधित पदों पर किया जाएगा | आप सभी नोटिफिकेशन की जांच कर पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर अपना आवेदन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले पूरा कर ले |GSSSB Work Assistant And Draftsman Recruitment 2025
GSSSB Work Assistant And Draftsman Recruitment 2025
GSSSB Work Assistant And Draftsman Eligibilities 2025 –
पदों के अनुसार आवेदकों की योग्यता अलग-अलग रखी गई है | किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान या बोर्ड से कक्षा दसवीं पास है या 12वीं पास है या आप सभी डिप्लोमा या बीएससी की योग्यता रखते हैं ,तो योग्यता की जांच नोटिफिकेशन के माध्यम से करके अपना आवेदन करें |GSSSB Work Assistant And Draftsman Recruitment 2025
GSSSB Draftsman Recruitment 2025 – Selection Process
Written Test
Interview
Documents Verification
GSSSB Online Form 2025 Application Fees –
All Candidate – Rs.400/-
Application Fees Apply Mode – Online
How To Apply GSSSB Work Assistant And Draftsman Recruitment 2025 –
GSSSB विभिन्न पदों का आवेदन करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप सभी उम्मीदवारों को Recruitment का मिलेगा | जिस पर क्लिक करके आप सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन पीडीएफ प्राप्त कर लेंगे |
अब आप सभी उम्मीदवार सबसे पहले नोटिफिकेशन की जांच अच्छे से करें उसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें |
लिंक पर क्लिक करने के बाद Application Form खुलकर आ जाएगा, एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई हर एक आवश्यक जानकारी को स्टेप बाय स्टेप आप सभी दर्ज करेंगे |
अब आप सभी उम्मीदवार आवश्यक जानकारी दर्ज हो जाने के बाद अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें |GSSSB Work Assistant And Draftsman Recruitment 2025
अब आप सभी उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र की जांच करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर आप सभी के द्वारा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले |
GSSSB Work Assistant And Draftsman Recruitment 2025 Post 171
GSSSB ने Work Assistant, Additional Assistant Engineer, Draftsman, Work Assistant सहित अन्य 171 पदों पर 1 अप्रैल 2025 से 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन शुरू किया है |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम Arnav है और मैं सरकारी योजना और जॉब से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकारी जॉब और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।