WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB LiveStock Assistant Online From 2025 Post 2041 rssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB LiveStock Assistant Online From 2025 – Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) ने Pashudhan Sahayak (LiveStock Assistant) के 2041 पदों पर 31 जनवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक आवेदन शुरू किया है | आप सभी योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन घर बैठे करेंगे | आवेदन करने से पहले आप सभी नोटिफिकेशन की जांच अवश्य कर लें |

RSMSSB LiveStock Assistant Recruitment 2025 का आवेदन कर रहे आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा ,दस्तावेज सत्यापन तथा मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा केवल योग्य उम्मीदवार ही आवेदन करेंगे | आवेदन करने वाले आवेदक का नौकरी का स्थान राजस्थान रखा गया है |RSMSSB LiveStock Assistant Online From 2025

ऑनलाइन आवेदन पत्र में समस्त वांछित सूचनाएं अंकित करना सुनिश्चित करें। ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध इस अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा इसमें दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरें। यदि कोई सूचना गलत या अपूर्ण भरी गई तो आवेदक का आवेदन पत्र बिना किसी पूर्व सूचना के निरस्त कर दिया जाएगा तथा उसे परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर उसकी अभ्यर्थिता निरस्त की जा सकती है तथा कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की स्वयं होगी। गलत/झूठी सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु बोर्ड द्वारा कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। RSMSSB LiveStock Assistant Online From 2025

Rajasthan Pashudhan Sahaya Recruitment 2025 Overview :-

संगठन का नामRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
पद का नामPashudhan Sahayak (LiveStock Assistant)
रिक्तियों की संख्या2041 Posts
जॉब करने का स्थानRajasthan
आवेदन का तरीकाOnline
आधिकारिक वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.in
अंतिम तिथि01.03.2025
RSMSSB LiveStock Assistant Online From 2025
RSMSSB LiveStock Assistant Online From 2025

RSMSSB LiveStock Assistant Bharti 2025 –

Post NameNo.of Vacancy
Pashudhan Sahayak (LiveStock Assistant)2041

RSMSSB LiveStock Assistant Age Limit 2025 –

Post NameMinimum And Maximum Age Limit
Pashudhan Sahayak (LiveStock Assistant)18 Years To 40 Years .

RSMSSB LiveStock Assistant Eligibilities 2025 –

Senior Secondary from a recognized Board or its equivalent examination with the following subjects:-

Physics, Chemistry and Biology Or Agriculture, Agriculture Biology/Biology and Physics / Chemistry/Agriculture Chemistry.

01 Year Training Certificate OR 02 Years Diploma in LiveStock Assistant

RSMSSB LiveStock Assistant Selection Process –

Written Exam

Document Verification

Medical Examination

RSMSSB Pashudhan Sahayak Vacancy 2025 Application Fees –

General/ OBC/ EBC (CL) Candidate – Rs.600/-

SC/ ST/ PWD Candidate – Rs.400/-

EBC/OBC (NCL)/EWS Candidate – Rs.400/-

Application Fees Apply Mode – Online

RSMSSB LiveStock Assistant Salary 2025 –

As per the 7th Pay Scale payable by the State Government, Pay Matrix Level 8 is payable for the post of Livestock Assistant. During the probation period, monthly fixed remuneration will be payable as per the orders of the State Government. RSMSSB LiveStock Assistant Online From 2025

How To Apply RSMSSB LiveStock Online Form 2025 –

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया:- बोर्ड द्वारा आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे, जिसे राज्य के अधिकृत/नामित ई-मित्र कियोस्क/जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भरा जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थी को पहले विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन करना होगा। उसके पश्चात ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी:- RSMSSB LiveStock Assistant Online From 2025

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल https://rssb.rajasthan.gov.in पर भर्ती विज्ञापन पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा अथवा एसएस पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के पश्चात सिटीजन एप्स (जी2सी) में उपलब्ध भर्ती पोर्टल का चयन करना होगा। इसके पश्चात अभ्यर्थी अप्लाई नाउ पर क्लिक करेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) का एकमुश्त पंजीकरण शुल्क जमा नहीं कराया गया है,

तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) टैब पर अपनी श्रेणी (अनारक्षित (यूआर) अथवा आरक्षित (ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसी/एमबीसी-एनसी/एससी/एसटी/एसएएच)), विकलांगता स्थिति एवं गृह राज्य का विवरण दर्ज कर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी को ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) के समय भरी गई श्रेणी, विकलांगता स्थिति एवं गृह राज्य के अनुसार भरने के विकल्प मिलेंगे। अतः अभ्यर्थी ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक भरें।

ओटीआर प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थी एसएसओ के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदक को आवेदन पत्र में नवीनतम फोटो (01 माह से अधिक पुराना नहीं) अपलोड करना आवश्यक है। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन में दृश्यमान चिह्न भरना अनिवार्य है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी, जिसके लिए उनके पास निम्नलिखित सत्यापन विधियों में से एक का चयन करने का विकल्प होगा:- RSMSSB LiveStock Assistant Online From 2025

Important Links :-

Apply Online

Notification Download

Official Website

RSMSSB LiveStock Assistant Recruitment Notification 2025

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) ने Pashudhan Sahayak (LiveStock Assistant) के 2041 पदों पर 31 जनवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक आवेदन शुरू किया है |

RSMSSB Pashudhan Sahayak Salary 2025

As per the 7th Pay Scale payable by the State Government, Pay Matrix Level 8 is payable for the post of Livestock Assistant. During the probation period, monthly fixed remuneration will be payable as per the orders of the State Government.

Leave a Comment