WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RMS Class 8th Admission Form 2025: राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून कक्षा 8 प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 के लिए करें ऑफलाइन आवेदन

RMS Class 8th Admission Form 2025 :- Application Form, Admission Offline Form,:- राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून के जनवरी 2026 सत्र में कक्षा आठवीं का प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। जितने भी उम्मीदवार राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री में अपने बच्चों को आठवीं कक्षा में प्रवेश दिलाना चाहते हैं इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। केवल बिहार राज्य के इच्छुक छात्र इसमें प्रवेश पा सकते हैं जो बिहार के निवासी हैं। इसके रिलेटेड पूरा जानकारी इसी पेज पर नीचे दिया गया है नीचे दिए हुए जानकारी को ध्यान से चेक करें और अधिकारी सूचना को देखें।

RMS Class 8th Admission Form 2025 Online Apply Overview :-

बोर्ड का नामRashtriya Indian Military College, Dehradun
लेख का प्रकारAdmission
आवेदन का तरीकाOnline
परीक्षा का नामClass 8th Entrance Exam 2026
आवेदन शुरूJan 2025
कक्षा 8वीं प्रवेश सत्रJan 2026
लेख का नामRMS Class 8th Admission Form 2025
आधिकारिक वेबसाइटrimc.gov.in / state.bihar.gov.in
RMS Class 8th Admission Form 2025
RMS Class 8th Admission Form 2025

Important Dates :-

EventsDates
RMS Class 8th NotificationJan 2025
RMS Class 8th Apply OnlineJan 2025
RMS Class 8th Online Last Date31 मार्च 2025
RMS Class 8th Admit Card15 मई 2025 (डाक द्वारा)
RMS Class 8th Exam Date01 जून 2025
Note- (a) लिखित परीक्षा के प्रवेश-पत्र डाक द्वारा 15 मई, 2025 के पष्चात् भेजे जायेंगे ।
Note- (b) लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों का प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/home पर भी अपलोड कर दिया जायेगा जिसे सीधे डाउनलोड कर निकाला जा सकता हैं ।

RMS Class 8th Admission Age limit :-

  • आयु: 01.01.2026
  • न्यूनतम आयु 11 1/2 वर्ष है
  • अधिकतम आयु – 13 वर्ष है
  • जन्म 02 जनवरी, 2013 से पहले और 01 जुलाई, 2014 के बाद नहीं होना चाहिए ।

RMS Class 8th Admission Application Fee :-

  • बैंक ड्राफ्ट (भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी), जो कमांडेंट, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून (The Commandant, R.I.M.C. Dehradun) के पक्ष में देय | या
  •  भारतीय स्टेट बैंक, तेल भवन, देहरादून, (State Bank of India, Tel Bhavan, Dehradun), बैंक कोड नं0-01576 से भुगतेय हो या R.I.M.C. Dehradun की बेवसाईट (www.rimc.gov.in) से ऑन लाईन भुगतान करके प्राप्त किये जा सकते हैं | अनु०जाति / अनु०जनजाति के छात्रों को आवेदन-पत्र क्रय करते समय जाति प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति भी जमा करना होगा ।
CategoryApplication Fee
General/OBC/EWSRs. 600/-
SC/STRs. 555 /-
Fee Throughबैंक ड्राफ्ट (Offline)

RMS Class 8th Admission योग्यता :-

  • आवेदक दिनांक – 01 जनवरी, 2026 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत या सातवीं (7th) कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।

How to Apply RMS Class 8th Admission Form 2025 :-

नोट :- पूर्ण रुपेण भरे हुए विहित आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) निर्धारित तिथि तक व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा), सरदार पटेल भवन, नेहरु पथ, बिहार, पटना-800023 को भेजा / जमा किया जा सकता है। आवेदन-पत्र सिर्फ गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार, पटना के कार्यालय में ही जमा करें / भेजें। अन्य जगहों पर भेजे गये आवेदन पत्र / निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन-पत्र / एक ही प्रति में जमा किये गये या अपूर्ण भरे गये आवेदन पत्र रद्द कर दिये जायेंगे। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून को आवेदन पत्र न भेजें।

परीक्षा से संबंधित विस्तृत / अद्यतन जानकारी विभागीय वेबसाईट- https://state.bihar.gov.in/home पर प्राप्त किया जा सकता है।

पिछली परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों के सेट के साथ आवेदन प्रपत्र (विवरणी-पत्रिका सहित) राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से सामान्य श्रेणी के छात्र ₹600/-(छः सौ रुपये) एवं अनु०जाति/अनु०जनजाति के छात्र ₹555/- (पाँच सौ पचपन रुपये) का बैंक ड्राफ्ट (भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी), जो कमांडेंट, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून (The Commandant, R.I.M.C. Dehradun) के पक्ष में देय तथा भारतीय स्टेट बैंक, तेल भवन, देहरादून, (State Bank of India, Tel Bhavan, Dehradun), बैंक कोड नं0-01576 से भुगतेय हो या R.I.M.C. Dehradun की बेवसाईट (www.rimc.gov.in) से ऑन लाईन भुगतान करके प्राप्त किये जा सकते हैं। अनु० जाति/अनु०जनजाति के छात्रों को आवेदन-पत्र क्रय करते समय जाति प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति भी जमा करना होगा। नोटः-केवल राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य होंगे। बाजार में मिलने वाले या फोटो कॉपी किये गये तथा बिना होलोग्राम (मुहर) के आवेदन पत्रों की मान्यता नहीं होगी। आवेदन शुल्क की वापसी किसी भी दशा में नहीं होगी।

Important Links:-

Download Notification

rimc.gov.in / state.bihar.gov.in

FAQs For RMS Class 8th Admission Form 2025 Apply :-

.

How to Apply RMS Class 8th Admission Form 2025 :-

आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

RMS Class 8th Admission Form 2025 Apply Last Date

31 मार्च 2025

Leave a Comment