Rajasthan RTE Online Form 2025 :- प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, जयपुर के द्वारा शिक्षा का अधिकार (RTE) कहां ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है राजस्थान शिक्षा का अधिकार के तहत अपने बच्चों के आवेदन करवाना चाहते हैं उनके लिए अच्छा मौका है। अगर आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में बिल्कुल मुफ्त में पढ़ना चाहते हैं तो आप इस लेख को लास्ट तक देखें। राजस्थान सरकार ने RTE एडमिशन 2025 के लिए आवेदन जारी कर दिया है इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे जो निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वह फॉर्म भर पाएंगे।
बच्चा एडमिशन के लिए योग्य है तो देर ना करें जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए आवेदन करें और अपने बच्चों को निशुल्क में प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलाई और अच्छे से पढ़ाए। आवेदन कैसे करना होगा इसकी संपूर्ण जानकारी इसी पेज पर नीचे बताई गई है नीचे दी गई लेख को ध्यान से चेक करें। Rajasthan RTE Online Form 2025
Rajasthan RTE Online Form 2025 Overview :-
Examination | Eligibility Test |
Organization | Directorate of Elementary Education, Jaipur |
Article category | RTE Rajasthan Online Form 2025 |
Exam Name | Right to Education (RTE) |
Apply Last Date | 07.05.2025 |
Mode of Application | Online |
Official website | rajpsp.nic.in |
About Right to Education (RTE) :-
TE का मतलब शिक्षा का अधिकार (राइट टू एजुकेशन) अधिनियम 2009 के तहत सरकार हर साल आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क यानी मुफ्त पढ़ाई करने का मौका देता है। राजस्थान सरकार ने 2025-26 के लिए इस योजना के तहत एडमिशन के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। जो भी अभिभावक अपने बच्चों को फ्री में निजी स्कूलों में पढ़ना चाहते हैं वह इसका आवेदन जरूर करें। Rajasthan RTE Online Form 2025
आर्थिक रूप से कमजोर या वंचित वर्ग से आते हैं और 3 साल से 17 साल की उम्र है बच्चों का तो आवेदन कर पाएंगे तथा राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए। इस बच्चों को राज्य के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा। राजस्थान सरकार ने 25% सेट सभी प्राइवेट स्कूल में इस योजना के लिए आरक्षित रखी है। सबसे अच्छी बात है यह है कि इसमें आपको निशुल्क पढ़ाई होगी। स्कूल का जितना भी फीस होगा वह सरकार भरेगी बाकी और जानकारी के लिए इस लेख को आगे देखें।
RTE Rajasthan Important Dates:-
विवरण / गतिविधि | टाइमफ्रेम |
संबंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना | 24 मार्च 2025 तक |
अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना | 25 मार्च 2025 से 07 अप्रैल 2025 तक |
ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारण करना | 09 अप्रैल 2025 |
अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना) | 09 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक |
विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जांच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा) | 09 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक |
शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरिफाई करना | 22 अप्रैल 2025 |
अभिभावकों द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना | 09 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक |
विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की पुनः जांच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा) | 09 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक |
विद्यालय द्वारा Rejection Request किए जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना | 11 अप्रैल 2025 से 05 मई 2025 तक |
संशोधित दस्तावेज विद्यालय द्वारा जांच नहीं किए जाने पर ऑटोवेरिफाई करना | 06 मई 2025 |
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन (प्रथम चरण आवंटन) | 09 मई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक |
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन (द्वितीय चरण आवंटन) | 16 जुलाई 2025 से 05 अगस्त 2025 तक |
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन (सशुल्क बालकों के प्रवेश एवं बालकों की वरीयता के आधार पर) (अंतिम चरण) | 06 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक |
Rajasthan RTE Age Limit :-
कक्षा का नाम | प्रवेश हेतु आयु |
---|---|
Pre Primary 3+ (PP.3+) | 3 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम |
First | 6 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम |
Rajasthan RTE Eligibility, पात्रता :-
- आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए
- जिन उम्मीदवारों के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है
- पिछड़े वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम है
- छात्रों के परिवार को बीपीएल राशन कार्ड के रूप में पंजीकृत होना चाहिए
- उम्मीदवार को आरटीई से मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए
दुर्बल वर्ग :
ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है ।
असुविधाग्रस्त समूह :
- अनुसूचित जाति के बालक
- अनुसूचित जन जाति के बालक
- अनाथ बालक
- एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित माता-पिता/संरक्षक के बालक
- युद्ध विधवा के बालक
- निःशक्त बालक जो कि निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम, 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हों ।
- पिछड़ा वर्ग अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है ।
- ऐसे बालक जिनके अभिभावक का नाम राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग / शहरी विकास विभाग द्वारा तैयार की गयी बीपीएल. सूची (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची) में सम्मिलित है ।
बालक गैर सरकारी विद्यालय के आसपास के परिक्षेत्र (कैचमेंट एरिया) में निवास करने वाला होना चाहिए । राज्य नियमों के अनुसार विद्यालय का परिक्षेत्र शहरी क्षेत्रों में संबंधित स्थानीय निकाय अर्थात नगर निगम / नगर परिषद / नगर पालिका जैसी भी स्थिति हो, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत निर्धारित किया गया है ।
प्रवेश के समय शहरी क्षेत्रों में विद्यालय से संबंधित वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय से संबंधित गांव में निवास करने वाले बालक-बालिका को प्राथमिकता दी जायेगी। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय जिस वार्ड/गांव में स्थित है, वहां से वांछित संख्या में बालक उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ही शेष शहरी निकाय/ग्राम पंचायत के बालकों को प्रवेश दिया जायेगा। किसी भी स्थिति में शहरी निकाय / ग्राम पंचायत से बाहर निवास करने वाले बालक-बालिका प्रवेश के पात्र नहीं होंगे । Rajasthan RTE Online Form 2025
Rajasthan RTE Application Fee:-
- निशुल्क आवेदन करें।
निःशुल्क प्रवेश हेतु आयु के सबूत के लिये दस्तावेजः-
प्रवेश के लिये आयु के सबूत के लिये जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969 के अधीन बनाये गये नियमों के अधीन जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र मान्य होगा। यह प्रमाण पत्र उपलब्ध न होने की स्थिति में:-
- अस्पताल / सहायक नर्स और दाई (ए.एन.एम) रजिस्टर / अभिलेख
- आँगनबाड़ी अभिलेख और
- आधार कार्ड
Rajasthan RTE Selection Process :-
- इस प्रक्रिया में रैन्डम प्रणाली द्वारा लॉटरी निकाली जाती है जिसमें ऑनलाइन प्राप्त सभी पात्र आवेदन सम्मिलित किये जाते हैं । पात्र आवेदनों की सूचि आरटीइ पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध होती है । इस प्रक्रिया में पहले वे बालक लिए जाते है जो उसी वार्ड / ग्राम के निवासी है जिसमें विद्यालय स्थित है एवं उनको रैन्डम प्रक्रिया द्वारा विद्यालय वार एक वरीयता क्रमांक दिया जाता है । इसके पश्चात शेष बचे वे आवेदन लिए जाते है तो उस ग्राम पंचायत / म्युनिसिपल एरिया के निवासी है जिसमें विद्यालय स्थित है ।
- केंद्रीकृत लॉटरी मीडिया एवं अभिभावकों के समक्ष शिक्षा संकुल में तय तिथि को निकली जाती है एवं लॉटरी निकलने के तुरंत बाद विद्यालय वार इस प्रकार तैयार सूचि ऑनलाइन प्रदर्शित कर दी जाती है । विद्यालय भी इस सूचि के अपने नोटिस बोर्ड पर लगाते हैं ।
- यह वरीयता सूचि प्रवेश की गारण्टी नहीं है, उपलब्ध सीटों के अनुसार अंतिम तिथि से पूर्व रिपोर्ट करने वाले बालकों एवं ओरिजिनल दस्तावेजो के मिलान के पश्चात ही आवेदन सुनिश्चित होता है ।
How to Apply Rajasthan RTE Online Form 2025 :-
- सबसे पहले स्कूल एजुकेशन डिपार्मेंट राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपको क्विक लिंक्स वाले क्षेत्र में जाना होगा। (Rajasthan RTE Online Form 2025)
- यहां पर छात्र ऑनलाइन आवेदन और रिपोर्टिंग करें विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपके सामने आरटीई ऐडमिशन हेतु आवेदन करने का पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहां पर आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करने वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना होगा।
- इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा और लास्ट में आप एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर ले।
- अब आप मेघा सूची का इंतजार करें अगर आपके बच्चे का लिस्ट में नाम आएगा तो आप एडमिशन करा पाएंगे।
Important Link:-
अगर लॉटरी में नाम नहीं आया तो क्या करें :-
अगर लॉटरी में नाम नहीं आया तो घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। अगर आपका बच्चा पहली लॉटरी लिस्ट में नहीं चुना गया, तो आगे अभी और भी मौके मिलेंगे। सबसे पहले अगली लॉटरी या अगले चरण की तारीखों पर नजर बनाए रखें ताकि कोई मौका न छूटे। अगर आवेदन में किसी दस्तावेज या जानकारी में गलती रह गई हो, तो उसे समय रहते सही कर लें। साथ ही, राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट और अपडेट्स पर ध्यान देते रहें। Rajasthan RTE Online Form 2025
FAQS For Rajasthan RTE Online Form 2025 :-
How to Apply Rajasthan RTE Online Form 2025 :-
सबसे पहले स्कूल एजुकेशन डिपार्मेंट राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Rajasthan RTE Online Form 2025 Last Date
07.04.2025

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Arnav है और मैं सरकारी योजना और जॉब से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकारी जॉब और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।