WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan PTET Online Form 2025 (Postponed) For BEd 2 Years and 4 Year Courses, ptetvmoukota2025.in नोटिफिकेशन जारी आवेदन फॉर्म शुरू

Rajasthan PTET Online Form 2025 :- राजस्थान में B.Ed करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (MVOU) Kota के द्वारा राजस्थान के 2 वर्षीय B.Ed एवं 4 वर्षीय B.A, B.Ed / B.Sc, B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसका नाम प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पी.टी.ई.टी) Pre Teacher Education- Test (PTET) 2025 है। राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालय में संचालित दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय बेड का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। B.ed में प्रवेश चाहते हैं तो पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से जाकर इसका ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे।

राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट PTET 2025 2 वर्षीय बियर एवं 4 वर्षीय बीएड का ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से लेकर 7 अप्रैल 2025 तक चलेगा फॉर्म भरे जाने के बाद इसका परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा। जितने भी कैंडिडेट राजस्थान बेड प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे थे उन सभी का इंतजार खत्म हुआ। राजस्थान में b.ed करना चाहते हैं तो आप इसका एंट्रेंस एग्जाम दे उसके बाद आपको बेड करने के लिए कॉलेज आवंटन किया जाएगा। Rajasthan PTET Online Form 2025

Postponed – PTET-2025 परीक्षा के माध्यम से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएबीएड एवं बीएससीबीएड (Four Years Integrated BABed and BScBed Programmes) कार्यक्रम हेतु आवेदन प्राप्त करने एवं अन्य सम्बन्धित प्रक्रियाओं को राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक स्थगित रखा गया है।

Rajasthan PTET Online Form 2025 Overview :-

ExaminationRajasthan Pre-Teacher Education Test (PTET) 2025
OrganizationVardhman Mahaveer Open University, (MVOU) Kota
Article categoryRajasthan PTET Online Form 2025
Course NameB.A B.Ed/ B.Sc. B.Ed Course of 4 years and BEd Course on 2 years
State RajasthanRajasthan
Apply Last Date07.04.2025
Mode of examinationOffline
Official websiteptetvmoukota2025.in

About PTET Exam 2025 :-

राजस्थान में B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. (4 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम) और B.Ed. (2 वर्षीय पाठ्यक्रम) में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए PTET 2025 अधिसूचना जारी कर दी गई है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा आयोजित यह परीक्षा शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का मूल्यांकन करती है।
Pre Teacher-Education Test (PTET) 2025 की परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को राजस्थान में B.Ed करने का मौका मिलेगा। इसके लिए फॉर्म भर के परीक्षा में शामिल होना होगा जिसका परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की गई है। इसके संबंध और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं लिंक नीचे दिया गया है।

Rajasthan PTET Important Dates:-

Rajasthan PTET Notification Released05.03.2025
Date for submission of online applications05.03.2025 Postponed
Last date for receipt of application07.04.2025 Postponed
Admit Card DownloadBefore Exam
Date of examination15.06.2025
RPTET Result 2024To be Announced Later on the Website

Rajasthan PTET 2025 Course Details :-

Course NameDuration
Bachelor Of Education B.Ed2 Years
B.A. BEd / B.Sc B.Ed4 Years

Rajasthan PTET Age Limit :-

  • Rajasthan PTET 2025 के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

Rajasthan PTET Eligibility, Qualification :-

Bachelor Of Education B.Ed :-

  • Bachelor Degree / Master Degree with 50% Marks.
  • for SC, ST, OBC, SBC, PH : 45% Marks

B.A. BEd / B.Sc B.Ed :-

  • 12th Intermediate Exam with 50% Marks.
  • for SC, ST, OBC, SBC, PH : 45% Marks
  • 4 वर्षीय बी.एससी. बी.एड. कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उच्च माध्यमिक परीक्षा में विज्ञान संकाय होना आवश्यक

Rajasthan PTET Application Fee:-

PapersAmount
All Candidate For 1 Course Rs. 500/-
All Candidate For Both CourseRs. 1000/-
Payment ModeOnline

Rajasthan PTET Online Form 2025 How to Apply :-

  • सबसे पहले Pre Teacher-Education Test (PTET) 2025 के अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद इंपॉर्टेंट नोटिफिकेशन में दिए गए Notification PTET 2025 को डाउनलोड करके सही से चेक करना होगा।
  • अब आप 4 वार्षिक वर्षा 2 वर्षीय कोर्स पर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अपने आवश्यकता अनुसार अपना कोर्स का चयन करें और कोर्स पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर एप्लीकेंट वाले ऑप्शन में Fill Application Form वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • यहां पर आप 3 पार्ट में अपना एप्लीकेशन कंप्लीट करेंगे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के लिए पूछे गए General Details को भर लेना होगा।
  • अब आप पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन बैंक सेलेक्ट कर लेना होगा।
  • उसके आगे पूछी गई कोर्स की जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना होगा।
  • अब आपको नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आगे पूछी गई एजुकेशन डिटेल्स तथा अन्य जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्रीव्यू करके एक बार चेक करें।
  • उसके बाद आप परीक्षा फी को पे कर दें।
  • लास्ट में आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर लें या सेव कर ले।

Important Link:-

Apply Online (Postponed)

Notification PDF

ptetvmoukota2025.in

Rajasthan PTET 2025 चयन प्रक्रिया :-

B.A B.Ed/ B.Sc. B.Ed Course of 4 years and BEd Course on 2 years के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा इसके लिए परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को होगा राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा में जिस अभ्यर्थी के जितने अच्छे अंक प्राप्त होंगे उसे अपनी पसंद के अनुसार और नजदीक कॉलेज मिलने के उतने ही अधिक चांस रहेंगे राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग करवानी होगी।

इसमें ऑनलाइन काउंसलिंग का शुल्क ₹5000 रहेगा यदि अभ्यर्थी को कॉलेज अलॉटमेंट नहीं होता है तो उसे काउंसलिंग फीस वापस मिल जाएगी लेकिन यदि कॉलेज मिल जाता है तो अभ्यर्थियों को ₹22000 जमा करवाकर कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।

Rajasthan PTET Online Form 2025
Rajasthan PTET Online Form 2025

FAQS For Rajasthan PTET Online Form 2025 :-

Rajasthan PTET Online Form Last Date

07.04.2025

Date of examination

15.06.2025

Rajasthan PTET Online Form 2025 How to Apply :-

सबसे पहले Pre Teacher-Education Test (PTET) 2025 के अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा।

Leave a Comment