Rajasthan PTET Exam Date 2025 :- राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा किया जा रहा है Rajasthan PTET Exam Date 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है इसके अनुसार राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 15 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा जबकि राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 रखी गई है।
Rajasthan PTET Exam Date 2025 Overview :-
Examination | Rajasthan Pre-Teacher Education Test (PTET) 2025 |
Organization | Vardhman Mahaveer Open University, (MVOU) Kota |
Article category | Rajasthan PTET Exam Date 2025 |
Course Name | B.A B.Ed/ B.Sc. B.Ed Course of 4 years and BEd Course on 2 years |
State Rajasthan | Rajasthan |
Exam Date | 15.06.2025 |
Mode of examination | Offline |
Official website | ptetvmoukota2025.in |
About PTET Exam 2025 :-
राजस्थान में B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. (4 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम) और B.Ed. (2 वर्षीय पाठ्यक्रम) में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए PTET 2025 अधिसूचना जारी कर दी गई है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा आयोजित यह परीक्षा शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का मूल्यांकन करती है।
Pre Teacher-Education Test (PTET) 2025 की परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को राजस्थान में B.Ed करने का मौका मिलेगा। इसके लिए फॉर्म भर के परीक्षा में शामिल होना होगा जिसका परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की गई है। इसके संबंध और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं लिंक नीचे दिया गया है।

Rajasthan PTET Important Dates:-
Rajasthan PTET Notification Released | 05.03.2025 |
Date for submission of online applications | 05.03.2025 |
Last date for receipt of application | 17.04.2025 |
Admit Card Download | Before Exam |
Date of examination | 15.06.2025 |
RPTET Result 2024 | To be Announced Later on the Website |
Rajasthan PTET Exam Date 2025 :-
राजस्थान में 2 वर्षीय बीएड करने के लिए पीटीईटी एग्जाम क्वालीफाई करना जरूरी होता है अभ्यर्थी बीएड कोर्स करने के बाद 1st ग्रेड टीचर, 2nd ग्रेड टीचर और 3rd ग्रेड लेवल द्वितीय टीचर बनने के लिए एग्जाम दे सकता है राजस्थान पीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अप्रैल तक भरे गए हैं और फिर राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा।
जो अभ्यर्थी राजस्थानPTET परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन्हें परीक्षा से पहले पीटीईटी के पूरे पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छे से समझ होनी चाहिए अभ्यर्थियों को पीटीईटी सिलेबस 2025 के सभी टॉपिक की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो जाएं और उन्हें पसंदीदा एवं नजदीकी शिक्षण संस्थान प्राप्त हो सकें।
Rajasthan PTET 2025 Course Details :-
Course Name | Duration |
---|---|
Bachelor Of Education B.Ed | 2 Years |
B.A. BEd / B.Sc B.Ed | 4 Years |
How to Check Rajasthan PTET Exam Date 2025 :-
- सबसे पहले PTET-2025 के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब आपको होम पेज पर दिए गए (2 Year Course) [B.Ed.] पर क्लिक करे ।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा ।
- यह पर आपको Notification for Date Extend PTET-2025 पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने एक पीडीएफ़ खुल कर आएगा ।
- इस पीडीएफ़ मे परीक्षा तिथि की जानकारी देखने को मिलेगा ।
Important Link:-
ptetvmoukota2025.in
Rajasthan PTET 2025 चयन प्रक्रिया :-
B.A B.Ed/ B.Sc. B.Ed Course of 4 years and BEd Course on 2 years के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा इसके लिए परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को होगा राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा में जिस अभ्यर्थी के जितने अच्छे अंक प्राप्त होंगे उसे अपनी पसंद के अनुसार और नजदीक कॉलेज मिलने के उतने ही अधिक चांस रहेंगे राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग करवानी होगी।
इसमें ऑनलाइन काउंसलिंग का शुल्क ₹5000 रहेगा यदि अभ्यर्थी को कॉलेज अलॉटमेंट नहीं होता है तो उसे काउंसलिंग फीस वापस मिल जाएगी लेकिन यदि कॉलेज मिल जाता है तो अभ्यर्थियों को ₹22000 जमा करवाकर कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।
FAQS For Rajasthan PTET Exam Date 2025 :-
Date of examination
15.06.2025
How to Check Rajasthan PTET Exam Date 2025 :-
सबसे पहले Pre Teacher-Education Test (PTET) 2025 के अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा।
हेलो दोस्तों, मेरा नाम Arnav है और मैं सरकारी योजना और जॉब से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकारी जॉब और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।