WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NEET UG Notification 2025 NTA NEET Exam को लेकर जारी कुछ नई प्रक्रिया, पढ़ें नोटिस

NEET UG Notification 2025 :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडरग्रैजुएट (UG) 2025 के लिए आधिकारिक अधूरी सूचना नीट के आधिकारिक वेबसाइट www.neet.nta.nic.in पर जारी करेगा। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन जनवरी या फरवरी 2025 में शुरू हो जाएगा। लेकिन उससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सिलेबस और अपडेटिंग आधार तथा परीक्षा रिगार्डिंग नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह सभी नोटिफिकेशन इसी पेज पर नीचे देखने को मिल जाएगा। अधिक जानकारी हेतु अधिकारी की वेबसाइट पर जॉइन लिंक के नीचे दिया गया है। NEET UG Notification 2025

NTA NEET UG Notification 2025 Overview :-

परीक्षा का नाम National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET (UG) 2025
संचालन प्राधिकरणNational Testing Agency (NTA
परीक्षा का स्तर National-level
NEET के माध्यम से पाठ्यक्रमMBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS and BHMS, Nursing
आवेदन मोड Online
परीक्षा मोडOffline Mode (Pen, Paper)
लेख श्रेणीNEET UG Notification 2025
अंतिम तिथिAvailable Soon
आधिकारिक वेबसाइटhttps://neet.nta.nic.in

NTA NEET UG Notification 2025 :-

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जल्द ही अधिकारी की वेबसाइट पर NEET 2025 के लिए आवेदन पत्र जारी करेगा। इसका ऑनलाइन आवेदन बहुत जल्द शुरू होने वाला है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले इसका फॉर्म भर पाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट से जाकर इसका आवेदन कर पाएंगे और आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड कर पाएंगे। राष्ट्रीय उत्पादकता सा प्रवेश परीक्षा NEET UG एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो भारत के सभी शीर्ष रेटेड मेडिकल कॉलेज में MBBS, BDS, Bsc नर्सिंग आदि जैसे पाठ कर्मों के लिए उम्मीदवार प्रवेश लेने के लिए इसको हर साल आयोजित किया जाता है। NEET UG Notification 2025

NEET UG Notification 2025
NEET UG Notification 2025

NEET UG 2025 Important Date :-

EventsDates
Official NotificationsJanuary / February 2025
Apply Online StartJanuary / February 2025
Last Date for Registration
NEET UG Admit Card
NEET UG Exam Date
NEET UG Result

National Testing Agency (NTA) के बारे में:-

शिक्षा मंत्रालय (MoE), भारत सरकार (GoI) ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की स्थापना एक स्वतंत्र, स्वायत्त और आत्मनिर्भर प्रीमियर परीक्षण संगठन के रूप में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम (1860) के तहत कुशल, पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानकीकृत परीक्षण आयोजित करने के लिए की थी, ताकि शोध-आधारित वैध, विश्वसनीय, कुशल, पारदर्शी, निष्पक्ष और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन को विकसित और प्रशासित करके शिक्षा में समानता और गुणवत्ता में सुधार करने के मिशन के साथ प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन किया जा सके।

NTA ने एक ऐसी प्रणाली बनाई है जो शिक्षण (शिक्षकों द्वारा), सीखने (छात्रों द्वारा) और मूल्यांकन (माता-पिता और संस्थानों द्वारा) को बढ़ावा दे रही है। NTA का दृढ़ विश्वास है कि मूल्यांकन की गुणवत्ता, दक्षता, प्रभावशीलता, समानता और सुरक्षा है। इन मूल्यों का अभ्यास करने के लिए, NTA अपने हितधारकों, यानी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, विशेषज्ञों और साझेदार संस्थानों के साथ लगातार जुड़ रहा है।

NEET UG 2025 Application Fee :-

CategoriesApplication fees
General (UR)Rs. 1700/-
General-EWS/ OBCRs 1600/-
SC/ST/PH/Third gender CandidatesRs. 1000/-
Outside India (Fee in ₹)Rs 9500/-

NEET UG 2025 Age Limit :-

प्रवेश के समय उसकी आयु 17 वर्ष पूरी हो चुकी हो अथवा स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के वर्ष की 31 दिसंबर को या उससे पहले उसकी आयु पूरी हो जाएगी।

NEET UG Educational Qualification :-

  • 12th Pass/ Appearing in Non-Medical Branch with Physics, Chemistry, Biology/ Biotechnology and English as a compulsory subject.
  • Minimum aggregate of 50% in Physics, Chemistry, and Biology/Biotechnology.

NTA NEET UG 2025 पात्रता, महत्वपूर्ण जानकारी :-

  • Age Limit:- नीट यूजी-2025 में उपस्थित होने के लिए कोई आयु 7 वर्ष पूरी हो चुकी हो।
  • Number of Attempts: – एनईईटी परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
  • Minimum Marks: – जेईई मेन्स 2025 में उपस्थित होने उमीदार के लिए कक्षा 12 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी में न्यूनतम कुल 50% अंक होनी चाहिए।
  • Additional Requirements :- विदेशी अभ्यर्थियों को समकक्षता प्रमाणन के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) या संबंधित प्राधिकारियों से अपनी पात्रता सत्यापित करानी होगी।

How to Apply NEET UG 2025 ?

  • सबसे पहले आपको नीट यूजी-2025 के आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर नीट यूजी-2025 लॉगिंग पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुल कर आ जाएगा।
  • सबसे पहले आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपसे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा।
  • अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करके पेमेंट कर लेना होगा।
  • उसके बाद फाइनल सबमिट कर लेना होगा।

Important Link:-

Apply Online Link (Soon)

Officail Notification (Soon)

Question Paper Pattern and Examination Duration

NEET Exam Notice

Updating Aadhar details (APAAR ID)

Syllabus for NEET (UG) 2025

https://neet.nta.nic.in

FAQs For NEET UG Notification 2025 :-

How to Apply NEET UG 2025 ?

Go to Official Website – https://neet.nta.nic.in/

NEET UG Notification 2025 Released date

January / February 2025

Leave a Comment