WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025: किसानों के लिए सुनहरा अवसर मुख्यमंत्री निजी नलकूप ऑनलाइन आवेदन शुरू!

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025 :- इस लेख में मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना 2025 के बारे में बताया गया है। अगर आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को लास्ट तक देखें। बिहार सरकार के द्वारा इस योजना का शुरूआत किया गया है बाकी और भी जानकारी आ गई इस पेज पर देखने को मिल जाएगा।

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana – बिहार में नई-नई सरकारी योजना चलाई जाती है ताकि किसानों को काफी सारा मदद मिल सके इसी बीच बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना 2025 को लाया गया है। इस योजना के तहत किसानों को अपने खुद का नलकूप यानी (बोरिंग) और मोटर पंप लगाने के लिए आर्थिक सहायता यानी अनुदान दिया जाता है। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना। आवेदन करने से संबंधित जानकारी इसी पेज पर आगे दिया गया है।

आवश्यक सूचना 🙂 सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025 Overview :-

विभाग का नामलघु जल संसाधन विभाग , बिहार
योजना का नामMukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025
राज्य का नामबिहार
आवेदन शुल्कनिशुल्क आवेदन (Rs.00)
आवेदन की अंतिम तिथि31.01.2025
Official Websitemwrd.bih.nic.in

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025 क्या है ?

लघु जल संसाधन विभाग बिहार के द्वारा हाल ही में निजी नलकूप योजना की शुरुआत की गई है इसका ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 रखा गया है। वैसे किसान जिनको निजी नलकूप यानी बोरिंग और मोटर पंप लगवाना है तो इसके लिए सरकार के द्वारा अनुदान दिया जाता है। आप भी अपने निजी बोरिंग करवा सकते हैं तथा मोटर पंप भी लगवा सकते हैं इसके लिए सरकार से आपको आर्थिक मदद भी मिलेगा। और इसे किसानों को सिंचाई करने में काफी सारे मदद मिलेगी तो आप इसके लिए आवेदन जरूर करे। बाकी इसके और भी जानकारी आगे इस पेज पर दिया गया है।

Important Dates :-

Apply Onlineआवेदन शुरू है
Last Date31.01.2025

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana योजना का लाभ :-

  1. नलकूप (बोरिंग) के लिए अनुदान: यह लाभ 15 से 70 मीटर गहराई तक के बोरिंग पर मिलेगा। इस योजना के तहत बोरिंग करने पर प्रति मीटर अनुदान मिलेगा, जो किसान की श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है।
    • सामान्य वर्ग: 600 रुपये प्रति मीटर
    • पिछड़ा / अति पिछड़ा वर्ग: 840 रुपये प्रति मीटर
    • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग: 960 रुपये प्रति मीटर
  2. मोटर पंप के लिए अनुदान: किसानों को 2 HP से 5 HP तक के मोटर पंप पर भी अनुदान दिया जाएगा।
    • 2 HP: सामान्य वर्ग को 10,000 रुपये, पिछड़े वर्ग को 14,000 रुपये, और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को 16,000 रुपये का अनुदान मिलेगा।
    • 3 HP: सामान्य वर्ग को 12,500 रुपये, पिछड़े वर्ग को 17,500 रुपये, और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को 20,000 रुपये का अनुदान मिलेगा।
    • 5 HP: सामान्य वर्ग को 15,000 रुपये, पिछड़े वर्ग को 21,000 रुपये, और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को 24,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana के पात्रता ?

  • 4-6 इंच व्यास के निजी नलकूप पर अनुदान (15 से 70 मीटर गहराई तक)
  • 25 HP के मोटर पंप पर अनुदान।
  • योजना का लाभ लेने हेतु कृषि योग्य भूमि होना चाहिए।
  • अनुदान का भुगतान दो चरणों में आधार लिंक बैंक खाते में किया जायेगा।
  • एक कृषक को एक ही बार अनुदान का लाभ दिया जायेगा।
  • केन्द्रीय भू-जल बोर्ड द्वारा चिन्हित अतिदोहित व संकटपूर्ण प्रखंडो में लागू नहीं |

महत्वपूर्ण दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • भू-धारकता प्रमाण पत्र (कृषको के स्वयं के नाम से भू-धारकता प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में परिवार के मुखिया के नाम से निर्गत भूधारकता प्रमाण पत्र के साथ ही सरपंच द्वारा निर्गत पारिवारिक सूची के आधार पर आवेदन मान्य किया जायेगा | एक भू-धारकता प्रमाण पत्र पर एक बार ही अनुदान का लाभ मिलेगा |
  • आवेदक का फोटो
  • निजी नलकूप स्थल का फोटो

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें :-

  • सबसे पहले इसके https://mwrd.bih.nic.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप इस योजना के फॉर्म भर सकते है |
  • संबंधित अभिलेख अपलोड करें (JPEG/PNG फॉर्मेट में) ।
  • लास्ट में सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

Important Links :-

Apply Online

Application Updates

Print Application

Application Status

Yojana Home Page

Download Notification

Farmer Registration

Official Website

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025
Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025

FAQs For Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2025 आवेदन कैसे करें :-

सहकारिता विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Apply Last Date

31.01.2025

Leave a Comment