Health ID Card 2025 :- इस लेख में हेल्थ आईडी कार्ड के बारे में बताया गया है। अगर आपको हेल्थ कार्ड बनवाना है या हेल्थ कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करना है तो इस लेख को लास्ट तक देखें। हेल्थ आईडी कार्ड से संबंधित सभी जानकारी इसी पेज पर नीचे दिया गया है।
भारत सरकार के वन नेशन वन हेल्थ आईडी कार्ड योजना के अंतर्गत National Health Authority (NHA) के द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कार्ड को शुरू किया गया है। वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना के तहत देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा लाभ मिलेगा। आधार कार्ड की तरह ही हेल्थ कार्ड बनेगा जिसमें एक यूनिक नंबर होगा। हेल्थ कार्ड के बारे में और भी जानकारी नीचे बताई गई है जिसको ध्यान से चेक करें।
Health ID Card 2025 Overview :-
लेख का प्रकार | Health ID Card 2025 |
---|---|
द्वारा लॉन्च किया गया | भारत सरकार |
पहल के तहत | One Nation One Health ID Card Scheme |
कौन आवेदन कर सकता है | All citizens of the country |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-114-477 |
अप्लाई मोड | Online |
आधिकारिक वेबसाइट | phr.abdm.gov.in |
Health ID Card 2025 क्या है?
हेल्थ आईडी कार्ड जिसको आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) के नाम से जाना जाता है। यह एक डिजिटल स्वास्थ्य खाता है हेल्थ आईडी कार्ड भारत सरकार के नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) के तहत जारी किया जाता है। इस कार्ड में नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारी जैसे की मेडिकल रिपोर्ट, ब्लड ग्रुप डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन तथा दवाइयां की सूची जैसे जानकारी को डिजिटल रूप में सुरक्षित करता है।
इस हेल्थ आईडी कार्ड के माध्यम से देश के किसी हिस्से में डॉक्टर आपकी स्वास्थ्य स्थिति और इलाज का विवरण एक ही जगह से देख पाएंगे। जिससे अगर आप देश के किसी और जगह पर इलाज करवाते हैं तो डॉक्टर को भी आसानी होगा और आपको भी परेशानी नहीं होगा। यह www.abha.abdm.gov.in होटल के माध्यम से ऑनलाइन होता है। बाकी और भी जानकारी इसी पेज पर नीचे बताई गई है।
Health ID Card का उद्देश्य क्या हैं ?
भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना के अंतर्गत नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ABHA कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस हेल्थ कार्ड का मुख्य उद्देश्य भारतीय नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ना और उनके चिकित्सा से संबंधित विवरण को डिजिटल रूप से संभाल कर रखना है।
यानी कि अगर आपका कार्ड बन जाता है तो आपके हेल्थ से संबंधित सभी जानकारी आपके कार्ड में अपडेट कर दिए जाएंगे अगर आप दोबारा अपना इलाज किसी भी अस्पताल में करवाने जाते हैं तो आपके हेल्थ से संबंधित सभी जानकारी इस कार्ड में देखने को मिल जाएगा। जिससे डॉक्टर को इलाज करने में आसानी हो जाएगा और आपको भी बहुत सारे कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Health ID Card के फायदे :-
- इस कार्ड में स्वास्थ्य से जुड़ी सभी रिपोर्ट्स तथा जानकारी को अपलोड किया जायेगा।
- व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट, ब्लड ग्रुप, डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन और दवाओं की जानकारी इस कार्ड में सुरक्षित होगी।
- अस्पताल या डिस्पेंसरी में कराई गई जांच की जानकारी सीधे Health ID Card में दर्ज कर दी जाएगी।
- Health ID Card के जरिये डॉक्टर मरीज की स्थिति को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
- Health ID Card के माध्यम से मरीज को अपनी रिपोर्ट्स डॉक्टर के पास ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- दूसरे शहर में जाकर भी आप आसानी से अपनी मेडिकल रिपोर्ट दिखा सकते हैं।
- आपका Health ID Card 14 अंकों के यूनिक नंबर के साथ प्राप्त होगा।
- ABHA कार्ड देश के किसी भी हिस्से में उपयोग किया जा सकता है, जिससे नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता है।
- हेल्थ कार्ड के माध्यम से इलाज और दवाओं में पारदर्शिता आती है, जिससे मरीजों को सही उपचार मिल पाता है।
Health ID Card आवश्यक दस्तावेज :-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक होना चाहिए)
- ड्राइविंग लाइसेंस (वैकल्पिक)
How to Fill Health ID Card Registration Form?
- पहले आपको ABHA के आधिकारिक वेबसाइट abha.abdm.gov.in पर जाना होगा ।
- होम पेज पर दिए गए Create ABHA Address वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपको Create Your ABHA Using Aadhaar” विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- अब अपना Aadhar Card Number दर्ज करें तथा स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरें।
- इसके बाद Next बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
- OTP को दर्ज करके आगे बढ़ें एवं मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी भरें।
- जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
- आपका ABHA कार्ड तैयार हो जाएगा।
- आप इसे Download ABHA Card ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Important Links :-
हेल्थ आईडी कार्ड का उपयोग कैसे करें?
एक बार जब आपके पास अपना हेल्थ आईडी कार्ड हो जाए, तो आप इसका उपयोग इस प्रकार कर सकते हैं:
- अपॉइंटमेंट के लिए:
- अस्पताल जाने के दौरान अपना हेल्थ आईडी शेयर करें ताकि आपको कागज़ी रिपोर्ट ले जाने की ज़रूरत न पड़े।
- डिजिटल रिकॉर्ड एक्सेस करें:
- अपना मेडिकल इतिहास देखने के लिए ABDM पोर्टल या ऐप में लॉग इन करें।
- बीमा दावों के लिए:
- बीमा दावों के आसान सत्यापन के लिए अपना हेल्थ आईडी इस्तेमाल करें।
- टेली-परामर्श:
- दूरस्थ परामर्श के लिए अपना हेल्थ आईडी डॉक्टरों के साथ शेयर करें।
FAQs For Health ID Card 2025 :-
How to Fill Health ID Card Registration Form?
Health ID Card 2025 सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर आना होगा .
हेल्पलाइन नंबर
1800-11-4477 / 14477
हेलो दोस्तों, मेरा नाम Arnav है और मैं सरकारी योजना और जॉब से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकारी जॉब और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।