WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

District Court Peon Vacancy 2024: जिला न्यायालय चपरासी, प्रोसेस सर्वर पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

District Court Peon Vacancy 2024 :- जिला अदालत रेवाड़ी के द्वारा हाल ही में Peon (चपरासी) और प्रोसेस सर्वर के 16 पद पर ऑफलाइन भर्ती का आवेदन आमंत्रित किया गया है। जो भी उम्मीदवार आठवी या 10वीं पास है वह इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट प्यून की भर्ती सीधी भर्ती है इसके लिए आपको कोई परीक्षा देने की जरूरत नहीं है सीधे साक्षात्कार यानी इंटरव्यू देंगे। इंटरव्यू देने के लिए आपको अलग से डेट दिया गया है जिसकी जानकारी नीचे आप देख पाएंगे। इंटरव्यू देने के लिए आपका प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा नीचे दिए हुए डेट को चेक करें तथा अपने नाम के अनुसार उसे डेट को इंटरव्यू देने जाए।

इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी यही आपको देखने को मिलेगा। अगर आप हरियाणा डिस्टिक कोर्ट प्यून भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। इसका ऑफलाइन आवेदन शुरू हो चुका है जो भी इच्छुक एवं योग उम्मीदवार हैं अंतिम तिथि से पहले इसका फॉर्म भर सकेंगे। ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरना होगा यह सभी जानकारी नीचे देखने को मिल जाएगा। District Court Peon Vacancy 2024

District Court Peon Vacancy 2024 Overview :-

संगठन का नामरेवाड़ी जिला न्यायालय
पद का नाम चपरासी (Peon), प्रोसेस सर्वर
कुल पद16 Posts
जॉब करने का स्थान हरियाणा (रेवाड़ी)
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटrewari.dcourts.gov.in
चयन प्रक्रियासाक्षात्कार
आवेदन की अंतिम तिथि04.11.2024
District Court Peon Vacancy 2024
District Court Peon Vacancy 2024

District Court Peon 16 Vacancy 2024 Form Apply Date

District Court Peon Vacancy 2024 -डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चपरासी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑफलाइन तरीके से आमंत्रित किए गए हैं। ऑफलाइन आवेदन फार्म 18 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ कर दिए गए हैं। जबकि आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि का निर्धारण 4 नवंबर 2024 किया गया है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी निश्चित समय सीमा को ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

District Court Peon Vacancy Details 2024 :-

Post NameVacancy
Process Server03
Peon13
Total16

District Court Peon Age Limit :- as on 01.10.2024

  • न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु सीमा: 42 वर्ष।
  • Age में छूट नियमानुसार लागू है।

District Court Peon Application fee :-

इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु आप सभी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। निःशुल्क आवेदन करें।

Important Date :-

Apply Start18.10.2024
Last Date 04.11.2024
Interview

शैक्षणिक योग्यता – District Court Peon Qualification :-

Process Server –

  • आवेदक को मैट्रिकुलेट (10th) मानक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और हिंदी या पंजाबी का ज्ञान होना चाहिए। आवेदक को आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक योग्यता की शर्त पूरी करनी चाहिए।

Peon –

  • आवेदक को मिडिल मानक (8th) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और हिंदी/पंजाबी का ज्ञान होना चाहिए। आवेदक को आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक योग्यता की शर्त पूरी करनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :

  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

साक्षात्कार की समय-सारणी :-

  • साक्षात्कार के लिए अलग से कोई बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा। 
  • साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का यात्रा / दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। 
  • हाजिरी का समय साक्षात्कार की तारीख को प्रातः 10:00 बजे होगा।

Process Server (प्रोसेस सर्वर) –

तारीख दिनसमयअंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार नाम
16.11.2024शनिवारदोपहर 01:30 बजे से आगेA, B & C
18.11.2024सोमवारदोपहर 01:30 बजे से आगेD, E, F, G, H, I & J
19.11.2024 मंगलवार दोपहर 01:30 बजे से आगेK, L & M
20.11.2024बुधवार दोपहर 01:30 बजे से आगेN, O, P, Q एवं आवेदक जोकि रोजगार कार्यालय, रेवाड़ी व कोसली के द्वारा भेजे गए है
21.11.2024वीरवारदोपहर 01:30 बजे से आगेR, U, V, W, X, Y & Z
22.11.2024शुक्रवारदोपहर 01:30 बजे से आगेS&T

Peon (चपरासी) –

तारीख दिनसमयअंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार नाम
25.11.2024सोमवारदोपहर 01:30 बजे से आगेD, E, F, G, H, I & J
26.11.2024 मंगलवार दोपहर 01:30 बजे से आगेD, E, F, G, H, I & J
27.11.2024बुधवार दोपहर 01:30 बजे से आगेK, L & M
28.11.2024वीरवार दोपहर 01:30 बजे से आगेN, O, P, Q एवं आवेदक जोकि
रोजगार कार्यालय, रेवाड़ी व
कोसली के द्वारा भेजे गए है
29.11.2024शुक्रवारदोपहर 01:30 बजे से आगेR, U, V, W, X, Y & Z
30.11.2024शनिवारदोपहर 01:30 बजे से आगेS&T

District Court Peon Salary :-

Check Notification

How to Apply District Court Peon Vacancy 2024 ?

  • सबसे पहले आप जिला अदालत रेवाड़ी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको होम पेज पर दिए गए नोटिस वाले पेज पर जाएं वहां पर रिक्रूटमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने इस भारती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करें उसके बाद नीचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें उसके बाद आप इसको रेवाड़ी भेजें।
  • ध्यान रखें अंतिम तिथि से पहले इसका फॉर्म रेवाड़ी भेज देना होगा।
  • साथ में जो भी आप डॉक्यूमेंट लग रहे हैं जैसे एजुकेशन क्वालीफिकेशन, निवास जाट आई आधार कार्ड यह सभी फोटो कॉपी करके पीछे अटैच करें।
  • लास्ट में इसका फॉर्म दिए हुए पते पर भेज दें।

आवेदन पत्र में दिए हुए स्थान पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित पासपोर्ट आकार का एक नवीनतम रंगीन फोटो चिपका होना चाहिए और शैक्षणिक दस्तावेजों एवं श्रेणी, अनुभव इत्यादि सम्बंधी प्रमाणपत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न होनी चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार / हाजिरी के समय अपने
मूल प्रमाणपत्र एवं एक पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा ।

Important Links :-

Notification & Application Form

Official Website

FAQs For District Court Peon Vacancy 2024

How to Apply District Court Peon Vacancy 2024 ?

सबसे पहले आपको Allahabad High Court वेबसाइट पर जाना होगा।

District Court Peon Vacancy 2024 Last Date

04.11.2024

District Court Peon Vacancy 2024 कुल पद

16 Vacancy

Leave a Comment