WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CUET PG City Intimation Slip 2025 Exam Date Sheet (OUT)

CUET PG City Intimation Slip 2025 :- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बड़ा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (पीजी) का परीक्षा सिटी इंटीमेशन स्लिप अधिकारी की वेबसाइट पर जारी करेगा। जितने भी उम्मीदवार CUET PG का फॉर्म भरे थे वह सभी इसके परीक्षा में शामिल हो पाएंगे और सिटी इंटीमेशन स्लिप चेक कर पाएंगे। इसका परीक्षा 13 मार्च से लेकर 1 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित किया गया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह अपना परीक्षा सिटी स्लिप जरूर चेक करें। परीक्षा शहर कैसे देखना होगा इसकी संपूर्ण जानकारी इसी पेज पर नीचे बता दी गई है।

CUET PG Exam City Intimation Slip 2025 चेक करना चाहते हैं तो अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे। इसका सिटी इंटीमेशन स्लिप मार्च के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा उसके बाद सभी उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड यानी डेट ऑफ बर्थ के मदद से अपना परीक्षा शहर चेक कर पाएंगे। इसका परीक्षा शहर चेक करने के बाद आप सभी परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। उसके बाद परीक्षा से तीन या चार दिन पहले प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया जाएगा।

CUET PG City Intimation Slip 2025 – Overview

ExaminationEligibility Test
OrganizationNational Testing Agency (NTA)
Article categoryCUET PG City Intimation Slip 2025
Exam NameCommon University Entrance Test (PG)
Exam ModeComputer Based Test (CBT)
Duration90 minutes
Total Number of Questions75
Type of QuestionsObjective type questions (Multiple Choice)
Maximum Marks300
Marking Scheme+4 for every correct response -1 for every incorrect response
Exam MediumEnglish, Hindi, Sanskrit
Exam typeNational level postgraduate PG entrance exam
Exam City Slip1st Week of March 2025
Exam Date13 March to 01 April 2025
Official websitehttps://exams.nta.ac.in/CUET-PG/

About Common University Entrance Test (CUET (PG) – 2025) ?

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय और सहभागी विश्वविद्यालयों में पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की शुरुआत की जा रही है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) देश भर के उम्मीदवारों, खासकर पूर्वोत्तर और ग्रामीण और अन्य दूरदराज के क्षेत्रों के उम्मीदवारों को एक साझा मंच और समान अवसर प्रदान करेगा और विश्वविद्यालयों के साथ बेहतर संपर्क स्थापित करने में मदद करेगा। एक ही परीक्षा उम्मीदवारों को व्यापक पहुंच को कवर करने और विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य सहभागी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा बनने में सक्षम बनाएगी।

सीयूईटी (पीजी) – 2025 के अंकों का उपयोग अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उच्च शिक्षा संस्थानों के पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

CUET PG City Intimation Slip 2025
CUET PG City Intimation Slip 2025

CUET PG Exam City Intimation Slip 2025 Date :-

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आम यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट का परीक्षा शहर चेक करने का लिंक मार्च के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा लिंक जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार अपना परीक्षा शहर चेक कर पाएंगे। परीक्षा से दो दिन पहले आप एग्जाम सिटी चेक करेंगे और परीक्षा में जाने का तैयारी करेंगे और परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जिस पर परीक्षा केंद्र की जानकारी दी रहेगी। पहले शहर की जानकारी चेक कर पाएंगे उसके बाद प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र की जानकारी चेक कर पाएंगे। बाकी और जानकारी के लिए इस पेज को आगे देखें।

CUET PG 2025 Important Dates:-

Online applications02.01.2025
Last date01.02.2025
Fee Payment Last Date02.02.2025
Correction Date03.02.2025 to 05.02.2025
Advance City IntimationFirst Week of March 2025
Issue of admit card03/04 days before the actual date of the examination
Date of examination13 March to 01 April 2025
CUET Result 2025Notified Soon

Age Limit :-

  • No Age Limit in CUET UG 2024

CUET PG Eligibility Criteria :-

  • Bachelor’s degree or equivalent.
  • Final-year undergraduate students are also eligible.

CUET PG Selection Process :-

  • Examination
  • Scorecards
  • Counseling

CUET PG City Intimation Slip 2025 How to Check ?

  • सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको होम पेज पर CUET PG 2025 क्लिक हेरे टू डाउनलोड ट इंटीमेशन का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने सिटी इंटीमेशन चेक करने का लिंक खुलकर आ जाएगा।
  • यहां पर आप अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से साइन इन करेंगे।
  • अब आपको परीक्षा शहर चेक चेक कर पाएंगे।
  • ऐसे ही आकर आप अपना प्रवेश पत्र भी यही से डाउनलोड कर सकेंगे।

UGC NET Link:

City Intimation Slip

Exam Date Notice

Apply Online

Notification

Official Website

Home Page

FAQs For CUET PG City Intimation Slip 2025 :-

CUET PG City Intimation Slip 2025 How to Check ?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/

CUET PG Exam Date 2024

13.03.2025 to 01.04.2025

CUET PG City Intimation Slip 2025

First Week of March 2025

Leave a Comment