WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana 2025 : बिहार राज्य फसल सहायता योजना, इनको मिलेगा ₹15,000 से ₹20,000 का मुआवजा, ऑनलाइन शुरू

Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana 2025 :- बिहार सहकारिता विभाग के द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना रवि फसल 2024-25 मौसम हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए आधीसूचना जारी कर दिया गया है। इस योजना के तहत बिहार के किसानों को फसल नुकसान यानी क्षति होने पर क्षतिपूर्ति के तौर पर मुआवजा राशि दिया जाता है जो अधिकतम 15,000 से ₹20,000 तक होता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना पड़ता है और उसमें दर्शाना पड़ता है कि आपका फसल क्षतिग्रस्त यानी नुकसान हो गया है। उसके बाद सरकार की तरफ से आप सभी को इसके लिए सहायता राशि दी जाती है। इसके संबंध में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को आगे पढ़ें।

बिहार राज्य के रहने वाले सभी किसानों को इस योजना के बारे में ध्यान से पढ़ना चाहिए रवि फसलों की खेती किए है। जैसे इनमें से किसी भी फसल का खेती की है और आप किसी भी राज्य से हैं और आपका फसल बर्बाद हो चुका है यानी क्षति हो चुका है तो आपको मुआवजा / क्षतिपूर्ति चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर क्षतिपूर्ति प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसी किसानों को जिनका फसल बर्बाद हो चुका है प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से तो उनको सरकार के द्वारा सहायता राशि दी जाती है कैसे और कहां से आवेदन करना होगा इससे संबंधित सभी जानकारी इस पेज पर आगे दिया गया है। Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana

Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana 2025 Overview :-

विभाग का नामबिहार सहकारिता विभाग
किसको मिलेगा लाभजिस किसान का फसल नुकसान हुआ है
योजना का नामBihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana 2025
राज्य का नामबिहार
मिलने वाले लाभ7,500/- to 20,000/–
आवेदन शुल्कनिशुल्क आवेदन (Rs.00)
आवेदन की अंतिम तिथि31 मार्च 2025
Official Websitestate.bihar.gov.in /cooperative
Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana 2025
Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana 2025

Bihar Rajya (Rabi) Fasal Sahayata Yojana 2025 क्या है ?

बिहार फसल सहायता योजना को बिहार राज्य सरकार के द्वारा योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा, या अन्य कारण यानी बाढ़ का आजाना, सुखाड़ पड़ना और बर्फ पड़ना आदि के वजह से किस का फसल नुकसान (क्षति) होता है तो उसके लिए क्षतिपूर्ति के रूप में आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। जिससे किसानों को प्राकृतिक आपदा, या अन्य कारण से फसल नुकसान के लिए आर्थिक मदद मिलता है। Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana

इस योजना के तहत किसानों का फसल खराब होने पर बिहार सरकार के द्वारा 20% तक का मुआवजा दिया जाता है। अगर आपका फसल 20% तक नुकसान है तो आपको 7,500 प्रति हेक्टेयर दिए जाएंगे। अगर आपका फसल 20% से अधिक नुकसान होगा तो आपको ₹10,000 प्रति हेक्टेयर की आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन करने के बारे में जानकारी आगे दिया गया है। Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana

Bihar Rabi Fasal Sahayata Yojana Important Dates :-

आवेदन शुरू होने की तिथिजल्द शुरू होगा
आवेदन की अंतिम तिथि31 मार्च 2025
फसल कटनी प्रयोग के सम्पादन तथा इसके फलाफल के ऑनलाइन पोर्टल में प्रविष्टि एवं योग्य ग्राम पंचायतो का चयनSoon
चयनित ग्राम पंचायतो / अधिसूचित क्षेत्र आवेदक किसानो द्वारा दस्तावेजो का पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथिSoon
सहायता राशी का भुगतानSoon

अधिसूचित फसलें एवं फसलवार अधिसूचित क्षेत्र / ईकाई :-

बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2025 के तहत निम्नलिखित जिलावार फसलें अधिसूचित की गई हैं।

  • गेहूं – राज्य के सभी 38 जिलों में।
  • मकई (मक्का) – 31 जिलों में।
  • ईख (गन्ना) – 22 जिलों में।
  • चना – 17 जिलों में।
  • अरहर – 16 जिलों में।
  • राई-सरसों – 37 जिलों में।
  • मसूर – 34 जिलों में।
  • आलू, प्याज – 15 जिलों में।
  • सब्जियां (गोभी, बैंगन, टमाटर, मिर्च) – 10-12 जिलों में।

Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata योजना का लाभ / मिलने वाली सहायता राशि ?

नीचे दिए गए टेबल में आपको इस योजना से मिलने वाली लाभ की जानकारी दी गई है। ध्यान दीजिएगा या लाभ आपको अधिक से अधिक 2 हेक्टर फसल नुकसान का मिलेगा अगर आपका फसल दो हेक्टेयर से अधिक है तो आपको केवल दो हेक्टर का ही मुआवजा यानी सहायता राशि मिलेगा।

नुकसानराशी
फसल 20% तक क्षति होने परRs.7500/- रुपये प्रति हेक्टेयर (अधिकतम ₹15,000)
फसल 20% से अधिक क्षति होने परRs.10000/ रूपये प्रति हेक्टेयर (अधिकतम ₹20,000)
Note – अधिकतम दो (02) हेक्टेयर तक सहायता राशी अनुमान्य है, 

Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana 2025 – पात्रता मानदंड :

  • किसान बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों।
  • आवेदक का पेशा खेती हो।
  • आवेदक रैयत (जमीन मालिक) या गैर-रैयत (भूमिहीन किसान) हो सकता है।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • किसान के पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि हो।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज :-

रैयत किसान –

  • अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (31 मार्च 2024 के पश्चात निर्गत)/ राजस्व रसीद (31 मार्च 2025 के पश्चात निर्गत)
  • स्व घोषणा-पत्र,

गैर रैयत किसान –

  • स्व घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरीत)

रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान –

  • अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (31 मार्च 2024 के पश्चात निर्गत)/ राजस्व रसीद (31 मार्च 2025 के पश्चात निर्गत)
  • स्व घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरीत)

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें :-

  • पहला तरीका :- सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल के माध्यम से |
  • दूसरा तरीका :- ई-सहकारी मोबाइल एप्प (प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है) के माध्यम से |

पहला तरीका –

▶ सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल – https://state.bihar.gov.in/cooperative अथवा ई- सहकारी मोबाइल ऐप (प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

▶ कृषि विभाग के डी.बी.टी. पोर्टल पर निबंधित किसान सीधे योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। अनिबंधित किसानों को आवेदन हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर निबंधन कराना आवश्यक होगा।

▶ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत निबंधित किसान सिर्फ रैयत श्रेणी अथवा आंशिक रूप से रैयत तथा गैर-रैयत श्रेणी में ही आवेदन कर सकते हैं।

▶आवेदन हेतु सभी श्रेणी के किसानों को बुआई की गई फसल, बुआई क्षेत्र से संबंधित भूमि की विवरणी यथा-खाता संख्या, खेसरा संख्या, थाना संख्या एवं कम्प्यूटराइज जमाबंदी संख्या अथवा बुआई के कुल रकबा की जानकारी देना अनिवार्य है।

▶सभी श्रेणी के किसानों को आवेदन के समय विहित प्रपत्र में भरे हुए स्व-घोषणा पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। परन्तु, गैर-रैयत एवं आंशिक रूप से रैयत एवं गैररैयत श्रेणी के किसानों को मुखिया/सरपंच/ वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिहस्ताक्षरित घोषणा-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।

▶ स्व-घोषणा पत्र मोबाइल ऐप e-sahakari अथवा विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

▶ आवेदन के समय किसानों द्वारा एंड्रायड मोबाइल के माध्यम से आवेदित भूमि का Geo-coordinates दिया जाना है।

▶ योग्य ग्राम पंचायतों के रैयत श्रेणी एवं आंशिक रूप से रैयत तथा गैर-रैयत श्रेणी के आवेदक किसानों को सत्यापन के पूर्व भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र अथवा अद्यतन राजस्व रसीद अपलोड करना अनिवार्य होगा।

▶ योग्य ग्राम पंचायतों के आवेदक किसानों को सत्यापनोपरान्त DBT के माध्यम से आधार लिंक्ड बैक खाता में सहायता राशि का भुगतान।

▶ गलत अथवा भ्रामक जानकारी देने पर आवेदन अस्वीकृत माने जाएंगे।

दूसरा तरीका

  • सबसे पहले ई सहकारिता के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐसा करता ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana रबी 2025 आवेदन हेतु लिंक पर जाना होगा।
  • अब आपसे आपका किसान रजिस्ट्रेशन नंबर मांगेगा उसको डालना होगा।
  • बाकी की जानकारी आगे दी गई है उसको आसानी से भर लेना होगा।

Important Links :-

Apply Online

Download Mobile App

Download Notification

Farmer Registration

Official Website

FAQs For Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana 2025

Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana 2025 आवेदन कैसे करें :-

सहकारिता विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana 2025 मिलने वाले लाभ

7,500/- to 20,000/–

Bihar Rajya Rabi Fasal Sahayata Yojana 2025 Apply Last Date

31.03.2025

Leave a Comment