WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Krishi Input Anudan Payment 2024 Status Check: बिहार कृषि इनपुट अनुदान सभी किसानो को पैसा मिलना शुरू ऐसे चेक करे अपना पेमेंट

Bihar Krishi Input Anudan Payment 2024 :- इस लेख पर बिहार कृषि इनपुट अनुदान के पेमेंट स्टेटस से संबंधित जानकारी दी गई है। जितने भी किसान बिहार में कृषि इनपुट अनुदान हेतु आवेदन किए सभी का पैसा आना शुरू हो चुका है। इस योजना के तहत 45000 रुपए तक का अनुदान राशि दिए जा रहे हैं। जितने भी किसान कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन किए थे उन सभी का पेमेंट जारी हो चुका है कैसे और कहां से चेक करना होगा इसकी जानकारी इस लेख पर नीचे दिया गया है। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाने लिंग के नीचे दिया गया है। Bihar Krishi Input Anudan Payment 2024

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024 को कृषि विभाग बिहार द्वारा आयोजित किया गया था इसके अंतर्गत लाखों किसान ने आवेदन किया है सरकार के द्वारा किसानों के खाते में दो करोड रुपए तक की राशि देनी है। जिसके तहत बिहार में बाढ़ से राहत फसल क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन किया हुआ था। जिसमें 16 जिले में बाढ़ के कारण धान मक्का कला तथा अन्य फसल की बर्बादी हुई थी। बिहार सरकार के द्वारा फसल क्षेत्र के लिए 85 सौ रुपए प्रति हेक्टेयर दिए जाने की की घोषणा की थी जिसके तहत किसानों ने आवेदन किया था आवेदन किया सभी किसान के पैसे आने शुरू हो चुके हैं। इसका स्टेटस कैसे और कहां से चेक करना होगा आगे देखें।

Bihar Krishi Input Anudan Payment 2024 Overview :-

विभाग का नामकृषि विभाग, बिहार सरकार
किसको मिलेगा लाभजिस किसान का फसल नुकसान हुआ है
योजना का नामBihar Krishi Input Anudan Yojana
राज्य का नामबिहार
मिलने वाले लाभअनुदान राशि 45,000/- रुपये तक
प्रावधानित राशि200 करोड़
प्रथम चरणगंगा नदी के कारण बाढ़ से प्रभावित है
आवेदन आरंभ तिथि06.10.2024
Official Websitedbtagriculture bihar.gov.in
Bihar Krishi Input Anudan Payment 2024
Bihar Krishi Input Anudan Payment 2024

Bihar Krishi Input Anudan Payment 2024 :-

बिहार राज्य के वैसे किस जिन्होंने बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024 25 के लिए आवेदन किए थे उन सभी को लाभ मिलना शुरू हो चुका है। हॉफवे खुद ऑनलाइन के माध्यम से योजना का पेमेंट देख सकेंगे यानी के अपने पेमेंट की स्थिति का जांच कर सकेंगे किसानों का पैसा उनके खाते में आया है या नहीं यह सभी जानकारी आप अपने घर बैठे देख सकते हैं। कृषि इनपुट अनुदान के तहत मिलने वाले राशि की जांच आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण संख्या के माध्यम से करना होगा।

पेमेंट चेक करने का प्रोसेस विस्तार से नीचे बताई गई है। इसका संबंध और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है। Bihar Krishi Input Anudan Payment 2024

पहले किसको मिलेगा सहायता राशि ?

  • पहले चरण यानी सबसे पहले गंगा नदी के बाढ़ से प्रभावित लगभग 1.5 लाख हेक्टेयर फसल को अनुदान यानी सब्सिडी दिया जाएगा।
  • अब दूसरे चरण में गंगा कोसी सहित अन्य नदियों में आई बाढ़ के कारण हुई फसल क्षति के लिए किसानों को आवेदन किए जाएंगे 16 जिले में बाढ़ के कारण आने को फसल छाती हुए हैं जिनके लिए आपको इनपुट अनुदान की राशि दी जाएगी।

Important Dates :-

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि06 October , 2024
अप्लाई लास्ट डेट—-

Bihar Krishi Input Anudan List Download 2024 :-

बिहार कृषि विभाग ने हाल ही में कृषि इनपुट अनुदान 2024 25 स्वीकृत बढ़ पंचायत सूची को जारी कर दिया है। जितने भी वार्ड से प्रभावित जिला या ब्लॉक तथा पंचायत है उन सभी को इस योजना के तहत फसल नुकसान के लिए सहायता राशि दी जाएगी। यह सहायता राशि आप कैसे प्राप्त कर पाएंगे इसकी भी जानकारी आगे देखने को मिलेगा। इसके बारे में और भी जानकारी विस्तार से प्राप्त करना चाहते हैं तो आगे दिए हुए लेख को पढ़ें। Bihar Krishi Input Anudan List 2024

Bihar Krishi Input Anudan के द्वारा मिलने वाला लाभ :-

  • असंचित क्षेत्र में किसानों का फसल के लिए 8,500 रूपये प्रति हेक्ट मिलेगा।
  • और संचित क्षेत्र के लिए 17,000 रूपये प्रति हेक्ट मिलेगा।
  • बहु वर्षीय फसल के लिए 22,500 प्रूपये प्रति हेक्ट मिलेगा।

Bihar Krishi Input Anudan Payment 2024 कैसे देखें ?

अगर आप बिहार कृषि इनपुट अनुदान का पेमेंट चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करें। उसके बाद आप आसानी से पेमेंट की स्थिति की जांच कर पाएंगे। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

कृषि इनपुट अनुदान योजना-(2024-25)
वर्ष 2024-25 के खरीफ मौसम के सितम्बर माह में प्रथम चरण के वर्षापात से गंगा, कोशी तथा अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि तथा पड़ोसी राज्यों एवं नेपाल में हुई अतिवृष्टि से उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति के कारण अनुदान हेतु आवेदन प्रपत्र

  • Bihar Krishi Input Anudan Payment status देखने के लिए सबसे पहले अधिकारी की वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद सभी को “स्थिति एवं प्रिंट” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको Agriculture Input 2024-25 Print विकल्प ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक ककर देना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आएगा।
  • उसमें अपना Registration Number तथा Application Status ऑप्शन को Select करें और Search बटन पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने आपका Payment Status देखने को मिल जाएगा।

Important Links :-

Application Status

Download Krishi Input Anudan List

Apply Online

Official Notification

 स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें |

Official Website

Sarkari Yojana Home Page

FAQs For Bihar Krishi Input Anudan Payment 2024

Bihar Krishi Input Anudan Payment 2024 कैसे देखें ?

पहले इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा https://dbtagriculture.bihar.gov.in

मिलने वाले लाभ

अनुदान राशि 45,000/- रुपये तक Bihar Krishi Input Anudan Payment 2024

Leave a Comment