WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar ITI Syllabus 2025 Out Exam Pattern, PDF ITICAT Download

Bihar ITI Syllabus 2025 :- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता परीक्षा ITI CAT 2025 को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। अगर आप भी 2025 से 2027 सत्र के लिए आवेदन किया है तो आपको परीक्षा की तैयारी करना जरूरी होगा। तैयारी करने से पहले बिहार आईटीआई पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझ ले। बिहार आईटीआई का सिलेबस यानी पाठ्यक्रम क्या रहेगा इसकी पूरी जानकारी इसी पेज पर आगे बताया गया है।

बिहार आईटीआई एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उम्मीदवारों को इसका सिलेबस ध्यान से चेक कर लेना चाहिए। बिहार आईटीआई का परीक्षा 11 मई 2025 को आयोजित की गई है। जिसकी तैयारी करने के लिए इसका सिलेबस ध्यान पूर्वक चेक कर लेना चाहिए। गणित सामान्य, विज्ञान और सामान्य ज्ञान विषय से कल 150 प्रश्न रहेंगे जिसका परीक्षा लेवल माध्यमिक रहने वाला है। बिहार आईटीआई सिलेबस की संपूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है। Bihar ITI Syllabus

Bihar ITI Syllabus 2025 Overview :-

बोर्ड का नामBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
लेख का प्रकारSyllabus
परीक्षा का प्रकारOffline (OMR)
परीक्षण का नामIndustrial Training Institute (ITI) Bihar
परीक्षा का नामIndustrial Training Institute Competitive Admission Test (ITICAT 2025)
कुल सीट33,088
लेख का नामBihar ITI Syllabus 2025
आधिकारिक वेबसाइटbceceboard.bihar.gov.in

 Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025 PDF बिहार आईटीआई नई अपडेट :-

Bihar ITI Syllabus – अगर आप भी बिहार आईटीआई सिलेबस के लिए इस आर्टिकल पर आए हैं तो यहां पर आप सभी को सरल और आसान तरीके से बिहार आईटीआई सिलेबस की जानकारी प्राप्त होगी। जिससे आपको बिहार आईटीआई एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। इसका परीक्षा माध्यमिक स्तर यानी दसवीं कक्षा के लेवल की होती है। इसके लिए कुल तीन विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनकी जानकारी इसी पेज पर नीचे दी गई है। यह परीक्षा ऑफलाइन यानी OMR शीट के माध्यम से कंडक्ट कराया जाता है।

Important Dates :-

EventDate
Apply Online Start06.03.2025
Apply Last Date07.04.2025
Payment Last Date08.04.2025
Editing of Application10 to 13 April 2025
Admit Card Release Date28.04.2025
Exam Date (Expected)11.05.2025

Bihar ITI Admission Eligibility Criteria / पात्रता :-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण/उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी।
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें

Bihar ITICAT Entrance Exam Pattern 2025 :-

Bihar ITI Syllabus -नीचे दिया गया पैटर्न को ध्यान से चेक करें अगर आप बिहार आईटीआई क्या सिलेबस जानना चाहते हैं या इसकी तैयारी करना चाहते हैं तो इस परीक्षा पैटर्न को ध्यान से चेक करें और आगे सिलेबस दिया गया है उसको भी आपको देखना होगा और इसी आधार पर परीक्षा की तैयारी करनी होगी।

  • परीक्षा का प्रकार – Offline (OMR आधारित)
  • अवधि – 2 घंटे 15 मिनट
  • कुल प्रश्न – 150
  • कुल अंक – 300
  • प्रत्येक सही उत्तर पर – अंक +2 अंक
  • नकारात्मक अंकन – नहीं
  • प्रश्नों की कुल संख्या – 150
  • प्रश्नों के प्रकार – Objective Type Multiple Choice Questions(MCQs).
SubjectsNumber of QuestionsMaximum Marks
Mathematics50100
Science50100
GK50100
Total 150300

Bihar ITI Syllabus 2025 :-

Bihar ITI Syllabus – नीचे दिए गए तीन सब्जेक्ट का सिलेबस है जिसको ध्यान पूर्वक आपको देख लेना होगा और परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आपको सिलेबस को देखने के बाद इसी के आधार से आपको परीक्षा की तैयारी करना होगा 11 May 2025 आयोजित की जाएगी।

  • सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
    • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
    • भारतीय संसद
    • भूगोल
    • प्राणी विज्ञान
    • भारतीय इतिहास
    • संस्कृति, परंपराएं और त्यौहार
    • खेल
    • सामान्य ज्ञान
    • विश्व में आविष्कार
    • भारतीय राजनीति
    • भारतीय संस्कृति
    • कंप्यूटर ज्ञान
    • भारतीय अर्थव्यवस्था
    • महत्वपूर्ण दिन और तिथियां
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
    • भौतिकी (Physics):
      • मापन
      • गति और विराम
      • गुरुत्वाकर्षण
      • कार्य, ऊर्जा और शक्ति
      • पदार्थ के गुण
      • ध्वनि एवं तरंग गति
      • प्रकाश
      • विद्युत
      • चुम्बकत्व
      • ऊष्मा
      • इलेक्ट्रॉनिक्स
    • रसायन विज्ञान (Chemistry):
      • मूलभूत रसायन
      • आवर्त सारणी
      • धातु और अधातु
      • रेडॉक्स अभिक्रिया
      • रेडियोधर्मिता
      • मोल संकल्पना
      • समतुल्य भार
      • परमाणु संरचना
      • पदार्थ एवं उनके गुण
      • रासायनिक अभिक्रिया
      • रासायनिक बंधन
      • ईंधन
      • कार्बनिक रसायन
      • अकार्बनिक रसायन
      • विलयन
      • दैनिक जीवन में रसायन
  • गणित (Mathematics)
    • त्रिकोणमिति
    • ज्यामिति
    • निर्देशांक ज्यामिति
    • अनुक्रम और श्रेणी
    • संभाव्यता
    • क्रमचय और संचय
    • समुच्चय सिद्धांत
    • सांख्यिकी
    • क्षेत्रमिति
    • बहुपद
    • लघुगणक
    • संख्या प्रणाली
    • अनुपात और समानुपात
    • प्रतिशत
    • लाभ और हानि
    • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
    • समय और दूरी
    • कार्य और समय
    • लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF)
    • पाइप और टंकी
    • औसत
    • समिश्र संख्याएं और द्विघात समीकरण
    • अवकल समीकरण
    • सदिश बीजगणित
    • मैट्रिक्स और निर्धारक

How To Apply Bihar ITI Admission Form 2025 :-

  • सबसे पहले आपको बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको नोटिफिकेशन क्षेत्र में आईटीआई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आईटीआई का आधिकारिक नोटिफिकेशन खुलकर आ जाएगा।
  • इस नोटिफिकेशन में आपको पेज नंबर 8 में जाना होगा।
  • पेज नंबर 8 पर आप सभी को परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी देखने को मिल जाएगी।

Important Links:-

Download Notification

Short Notice

Click Here To Open Official Website

Bihar ITI Syllabus 2025
Bihar ITI Syllabus 2025

FAQs For Bihar ITI Syllabus 2025

How To Apply Bihar ITI Admission Form 2025 :-

सबसे पहले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECE) के अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा।

Bihar ITI Syllabus 2025 Out

04.03.2025

Leave a Comment