WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024-25 : 37,500/- रूपये अनुदान, बिहार छत बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 :- बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा हाल ही में छत पर बागवानी योजना 2024-25 के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। जो भी छत पर बागवानी करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार हैं वह इस लेख को पूरा देखिएगा। इस लेख में भगवानी योजना से संबंधित सभी जानकारी आपको देखने को मिलेगा। इसलिए को अगर आप पूरा पढ़ लेते हैं तो आपको किसी और लेख पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो लिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। Bihar Chhat Par Bagwani Yojana

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 Overview :-

विभाग का नामकृषि विभाग, बिहार सरकार
किसको मिलेगा लाभछत पर फल और सब्जियां उगाने वाले को
लाभान्वित शहरपटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर के शहरी क्षेत्र।
योजना का नामBihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024
राज्य का नामबिहार
मिलने वाले लाभRs. 37,500 /-
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन शुल्कनिशुल्क आवेदन (Rs.00)
Official Websitehorticulture.bihar.gov.in

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana क्या हैं ?

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana – बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं में छत पर बागवानी योजना भी लाया गया है। योजना 2024 25 के तहत इसका ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुका है। अगर आपके पास शहर में मकान है तो आप अपने छत पर भगवानी करके उसका लाभ उठा सकते हैं। इसमें आपको सरकार की तरफ से अनुदान राशि भी दी जाएगी। अनुदान राशि 75% तक दी जाएगी लेकिन आपको 300 वर्ग फीट इकाई में आप भगवानी करेंगे तो मिलेगा। जिसके लिए विभिन्न जिले के लोग आवेदन कर पाएंगे इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य ?

इस योजना के तहत बिहार के शहरी क्षेत्र के लोगों को अपने छत पर जैविक फल और सब्जियां उगा सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे फार्मिंग को बढ़ावा देना। इससे आप अपने छत पर फॉलोवर्स सब्जियां उगा कर अपने पालन पोषण कर सकते हैं अधिक हो तो इसको बेच भी सकते हैं।

जिसके लिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि भी दिया जा रहा है। इसमें दो तरह की योजना है एक फार्मिंग बेड की योजना दूसरा गमले की योजना। फार्मिंग बेड योजना में हाफ ₹50000 लगते हैं तो आपको सरकार के तरफ से 37500 का सहायता अनुदान दिया जाएगा लेकिन आपकी छत पर 300 वर्ग फीट का जगह खाली यानी खुला होना आवश्यक है। अगर आप गमला योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो आपका लागत ₹10000 रहेगा लेकिन आपको 7500 सहायता अनुदान दिया जाएगा। अगर आप इस इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने छत पर भगवानी करनी होगी जिसकी सभी जानकारी नीचे दी गई है। Bihar Chhat Par Bagwani Yojana

बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए योग्यता ?

  • पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर के शहरी क्षेत्र। में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है
  • आवेदक जैविक फल और सब्जी की बागवानी करने में इच्छुक होना चाहिए
  • वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो तथा वैसे व्यक्ति जो अपार्टमेन्ट में रहते है, जिनके पास अपना घर अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है, Bihar Chhat Par Bagwani Yojana
  • स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो
  • अधिकतम दो इकाई (निजी आवास) और पाच इकाई शिक्षण संस्थान/ अपार्टमेंट में देय है
  • लाभार्थी द्वारा छत पर लगे बागवानी इकाई का रख रखाव स्वयं के स्तर से करना अनिवार्य होगा|

बागवानी योजना फार्मिंग बेड में लगने वाले पौधे :-

  • सब्जियाँ:→ सभी मोसमी सब्जियाँ।
  • फल:→ अमरूद, नींबू, आम, केला, चीकू, एप्पल बेट इत्यादि ।
  • औषधीय / सुगंधित पौधेः→ घृत कुमारी, कटी पत्ता, वाकस, लेमन ग्रास, अश्वगंधा तुलसी, स्टीविया, पुदीना इत्यादि ।

छत पर बागवानी योजना गमले में लगने वाले पौधे :-

गमले के साइज / पौधे की श्रेणीपौधे
10 inch गमले (फल)तुलसी, अश्वगंधा, एलोवेरा, स्टीविया, पुदीना इत्यादि ।
12 inch गमले (इनडोर/शुद्धिकरण और शो प्लांट)गमले: ‘स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, गुलाब, चांदनी इत्यादि ।
14 inch गमले (औषधीय/सुगंधित पौधे)एटिका पाम, अपराजिता, करी पत्ता, बोगनविलिया इत्यादि ।
16 inch गमले (स्थायी फूल)अमरूद, आम, नींबू, चीकू, केला, रबर पोधा इत्यादि ।

फार्मिंग बेड की योजना :-

अवयव का नामसंख्या /आकार
पोर्टेबल फारमिंग सिस्टम (10ft X  4ft X 10 inch)3
आर्गेनिक गार्डनिंग किट2
फ्रूट बैग (24 inch X 24 inch)6
राउंड स्पिनच ग्रोइंग बैग (24 inch X 12 inch)5
ड्रेन सेल120 ft
फल के पौधे6
सैपलिंग ट्रे40 पौधे
हैंड स्प्रेयर1
खुरपी1
ड्रिप सिस्टम1 सेट

गमले की योजना :-

अवयव का नाम संख्या
मिट्टी का गमला (10 inch) पोधा सहित05
मिट्टी का गमला (12 inch) पोधा सहित05
मिट्टी का गमला (14 inch) पोधा सहित10
मिट्टी का गमला (16 inch) पोधा सहित10

छत पर गमले की योजना से सम्बंधित ध्यान देने वाली मुख्य बातें :-

  • योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है।
  • राजधानी जिले पटना के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी एवं खगौल तथा भागलपुर, गया एवं मुजफ्फरपुर जिले के शहरी क्षेत्र में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
  • वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेंट में फ्लैट हो जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो, वे फार्मिंग बेड योजना का लाभ ले सकते है।
  • स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 वर्ग फीट खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त हो।
  • फार्मिंग बेड योजना अंतर्गत प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) का इकाई लागत 50000 रु० एवं अनुदान 75% (अर्थात 37500 रु०) तथा शेष 12500 रूपये लाभार्थी द्वारा देय होगा।
  • गमले की योजना अंतर्गत प्रति इकाई लागत 10000 रु० एवं अनुदान 75% (अर्थात 7500 रु०) तथा शेष 2500 रूपये लाभार्थी द्वारा देय होगा।

  • आवेदन करने के उपरांत फार्मिंग बेड योजना अंतर्गत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो० 12,500/-रूपये प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) तथा गमले की योजना अंतर्गत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो० 2,500/-रूपये प्रति इकाई जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी। संबंधित जिले के संबंधित खाता संख्या में लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
  • लाभार्थी द्वारा छत पर लगे बागवानी इकाई का रख रखाव स्वयं के स्तर से करना अनिवार्य होगा।
  • फार्मिंग बेड योजना अंतर्गत स्वयं के मकान की स्थिति में 2 इकाई तथा अर्पाटमेन्ट एवं शैक्षणिक/अन्य संस्थान हेतु अधिकतम 5 इकाई का लाभ दिया जायेगा। गमले की योजना का लाभ संस्थाओं को नहीं दिया जायेगा तथा गमले की योजना का लाभ किसी आवेदक द्वारा अधिकत्तम 5 यूनिट तक लिया जा सकेगा।
  • चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 78.60% सामान्य जाति, 20% अनुसूचित जाति तथा 1.40% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
  • कुल भागीदारी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • 1 इकाई योजना के घटकों की संक्षिप्त जानकारी निम्न प्रकार है।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें :-

  • सबसे पहले आपको बिहार उड़ान निदेशालय कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर स्क्रॉल करके नीचे आना होगा, वहां पर आपको छत पर बागवानी का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करना होगा।
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024
  • अब आप छत पर भगवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फार्म के पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां पर दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें उसके बाद नीचे आपको बॉक्स पर ठीक कर एग्री एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर देना होगा।
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024
  • आप यहां पर भगवानी का ऑनलाइन फॉर्म खुलकर आ जाएगा पूछी गई सभी जानकारी को भर के पंजीकृत करें पर क्लिक करना होगा।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म यानी रिसीविंग दिया जाएगा जिसको आप से करके रख ले।

Important Links :-

Apply Online

आवेदक का हिस्सा जमा करने हेतु

आवेदान की स्थिति जाने

आवेदन प्रिंट करें

Download Notification

Official Website

FAQs For Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024आवेदन कैसे करें :-

आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 मिलने वाले लाभ

37,500/- रूपये

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana

Leave a Comment