WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

APAAR ID Card Download 2025 सभी विधार्थी अपार कार्ड घर बैठे मोबाइल से डाउनलोड करे

APAAR ID Card Download 2025 :- इस लेख में अपार आईडी कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बताया गया है। जितने भी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपार आईडी कार्ड अप्लाई किया था वह अपार आईडी को डाउनलोड कर पाएंगे। जिसने अभी तक अपार ईद के लिए आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द आवेदन करें यहां क्लिक करके। APAAR ID Card Download 2025

भारत सरकार के द्वारा विद्यार्थियों के लिए हाल ही में अपार आईडी कार्ड योजना या प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी विद्यार्थियों को अपार आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस आईडी कार्ड के निम्नलिखित फायदे हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गई है। जिस छात्र एवं छात्राओं ने APAAR ID Card Download के लिए आवेदन किया है वह आईडी कार्ड मात्र 2 मिनट में अपने मोबाइल फोन से डाउनलोड कर पाएंगे। डाउनलोड करने के बारे में आगे बताया गया है।

APAAR ID Card Download 2025 Overview :-

लेख का प्रकारAPAAR ID Card Download 2025
द्वारा लॉन्च किया गयाभारत सरकार
APAAR आईडी का पूरा नामAutomated Permanent Academic Account Registry
पहल के तहतOne Nation, One Student ID
कौन आवेदन कर सकता हैIndian students who are above 5 years old and enrol in recognised instituation.
लाभार्थी के लिएStudents
हेल्पलाइन नंबर18008893511
अप्लाई मोडOnline
आधिकारिक वेबसाइटapaar.education.gov.in
APAAR ID Card Download 2025
APAAR ID Card Download 2025 APAAR ID Card Download

APAAR ID Card क्या है?

भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया अपर आईडी कार्ड एक प्रकार की छात्रों का पहचान कार्ड है। यह कार्ड 12 अंकों का यूनिक पहचान नंबर है जो छात्रों को उनकी शिक्षा एवं संबंधित रिकॉर्ड्स को डिजिटल रूप से संरक्षित करने की सुविधा प्रदान करता है। इस कार्ड का पूरा नाम ऑटोमेटिक पेमेंट एकेडमी अकाउंट रजिस्ट्री है। इसको अपार कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। यह अपार कार्ड डिजिटल आईडी छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेजों एवं उपलब्धियां का एक केंद्रीकृत प्लेटफार्म प्रदान करती है। इसी एक कार्ड से आप अपने शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारी सभी रिकॉर्ड्स देख पाएंगे।

इस अपार कार्ड आईडी ऐसा पहचान पत्र है जो छात्रों के स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक तथा शिक्षा के बाद रोजगार प्राप्त करने तक की सभी रिकॉर्ड्स तथा सभी जानकारी एक जगह संग्रहित करने में मदद करता है। बाकी और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख में आगे देखें। भारत सरकार के द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है इसको वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के अंतर्गत लाया गया है। APAAR ID Registration

APAAR ID Card के फायदे :-

  • डिजिटल शैक्षिक पहचान :- यह कार्ड छात्रों को उनके सभी शैक्षिक दस्तावेज़ डिजिटल रूप से उपलब्ध कराता है। इससे छात्रों को कागजी दस्तावेज़ ले जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।
  • शैक्षिक रिकॉर्ड्स का समेकन :- अपार आईडी में छात्रों के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड, जैसे स्कूल, कॉलेज, और ग्रेजुएशन से जुड़ी जानकारियां, एक ही स्थान पर संरक्षित रहती हैं।
  • सरकारी योजनाओं तक पहुंच :- अपार आईडी कार्ड का उपयोग सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्तियों और अन्य लाभों को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।
  • नौकरी और प्रवेश प्रक्रिया में सरलता :- सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी आवेदन या उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए अपार आईडी कार्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • समय एवं संसाधनों की बचत :- छात्रों को अपने दस्तावेज़ों को बार-बार पुनः प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • यूनिक 12 अंकों का नंबर :- यह यूनिक नंबर छात्रों को उनकी पहचान और रिकॉर्ड्स को सरलता से ट्रैक करने में मदद करता है।
  • APAAR या DigiLocker :- छात्रों के लिए एक जीवन भर के लिए आईडी नंबर होगा जो उन्हें आज के समय मे अपनी शैक्षणिक प्रगति और अपलब्धियो को ट्रैक करने की अनुमित देगा ।
  • इस अपार कार्ड आपके Result , Learing Outcomes , Achivements इत्यादि मतलब इन सभी कुछ इस अपार कार्ड मे दर्ज होगा जिसकी मदद से आप सभी अपना कोई काम जो कि पहले करने काफी समय लगता है वह अब कम समय मे हो जाएग ।

Apaar Card Download करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

अगर आप आधार कार्ड आईडी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए।

  • आधार कार्ड नंबर
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • इन दस्तावेजों की मदद से आप ओटीपी वेरिफिकेशन आसानी से कर पाएंगे।

How to Download PAAR ID Card Download 2025 ?

चरण 1: डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड एवं अकाउंट रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले डिजिलॉकर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store को खोले।
  • आप यहां पर प्ले स्टोर में सर्च बॉक्स पर Digilocker App लिखकर सर्च करें और डिजिलॉकर एप डाउनलोड करें।
  • अब आप Digilocker App Install करना होगा।
  • App की शुरुआत की सेटिंग पूरा कर लेना होगा।। (APAAR ID Card Download)
  • अब आपको ऐप में Get Started वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • उसके बाद आपको Create Account वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • अगर आप इसके वेबसाइट पर गए हैं तो Sing Up वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आगे पूछी गए जानकारी जैसे – नाम डेट ऑफ बर्थ जेंडर मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और 6 डिजिट का पिन (पासवर्ड बनाना होगा)
  • पूछे गए सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरने के बाद आगे सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसको दर्ज कर आधार वेरिफिकेशन पूरा कर लेना होगा।
  • इतना प्रोसेस पूरा करने के बाद सफल वेरिफिकेशन हो जाएगा और आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

चरण 2: लॉगिन करके अपार आईडी डाउनलोड करें APAAR ID Card Download

  • फिर से आपको डिजिलॉकर के मोबाइल एप या डिजिलॉकर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब यहां पर आपको लॉगिन करें का ऑप्शन ढूंढना होगा।
  • साइन इन के लिए मोबाइल नंबर यूजरनेम या आधार कार्ड नंबर भरना होगा।
  • साइन इन होने के बाद आप एप्लीकेशन के डैशबोर्ड में आ जाएंगे।
  • यहां पर आपको सर्च बॉक्स में APAAR सर्च करना होगा।
  • APAAR/ABC ID Card देखने को मिलेगा उसको चुन लेना होगा।
  • अब मांगी गई जानकारी जैसा आधार नंबर या ऑन विवरण को भरना होगा।
  • उसके बाद बगल में दिए गए डाउनलोड पीडीएफ वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपका अपार आईडी कार्ड डाउनलोड होकर आ जाएगा।
  • इस आईडी कार्ड पीडीएफ को अपने फोन में सेव करके रखें

Important Links :-

Download Apaar Id

Online Registration & Apply

 Official Website 

छात्रवृति योजनाओं में लाभ

अपार आईडी की सहायता से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली छात्रवृति तथा पुरस्कार योजनाओं के संचालन में नवीनीकरण हो सकेगा जिससे योजना का संचालन अत्यंत सरलता से हो सकेगा। छात्रवृत्ति के लिए लाभार्थी की APAAR ID से ही चयन किया जा सकेगा तथा उसी आईडी से फॉर्म अप्लाई भी किया जा सकेगा।

FAQs For APAAR ID Card Download 2025 :-

How to Download APAAR ID Card Download 2025 ?

सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर आना होगा .

APAAR Full Form ?

Automated Permanent Academy Account Registry, “APAAR” (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमी अकाउंट रजिस्ट्री)

हेल्पलाइन नंबर APAAR ID Card Download

18008893511

Leave a Comment