AIIMS NORCET 8 Exam Date 2025 :- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) के द्वारा नर्सिंग ऑफीसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET-08) 2025 का परीक्षा तिथि जारी कर दी है। नर्सिंग ऑफिसर रिक्वायरमेंट का पेपर 1 परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई है। परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवार परीक्षा से दो दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। परीक्षा तिथि की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर 5 मार्च 2025 को जारी की गई है।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ। इसका परीक्षा तिथि घोषित करती गई है जितने भी उम्मीदवार इसका फॉर्म भर रहे हैं वह सभी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले इसका एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी जारी कर दी जाएगी। एग्जाम सिटी चेक करने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड को परीक्षा से 2 दिन पहले डाउनलोड कर पाएंगे। इस संबंध और अधिक जानकारी के लिए आगे देखें।
AIIMS NORCET 8 Exam Date 2025 Overview :-
संगठन का नाम | All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) |
विज्ञापन संख्या | 34/2025 |
परीक्षा का नाम | AIIMS Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-2025) |
कुल पद | N/A |
जॉब करने का स्थान | Across India |
परीक्षा का तरीका | Online (CBT) |
आधिकारिक वेबसाइट | www.aiimsexams.ac.in |
परीक्षा की तिथि | 12 April 2025 (Saturday) |
AIIMS NORCET 08 Exam 2025 Date OUT :-
एम्स के द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती एलिजिबिलिटी टेस्ट NORCET 8 का पेपर 1 की परीक्षा 12 अप्रैल 2025 दिन सैटरडे को आयोजित की गई है। और पेपर 2 यानी स्टेज II का परीक्षा 2 May 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड होने से पहले परीक्षा सिटी जारी किया जाता है। जिसकी जानकारी इसी पेज पर आगे देखने को मिल जाएंगे।
Important Date :-
Apply Start | 24.02.2025 |
Last Date | 17.03.2025 |
Fee Payment Last Date | 17.03.2025 |
Exam City Released | 1 week before the Exam |
Admit Card Released | 2 days before the Exam |
NORCET 8th Exam Date Stage I | 12.04.2025 |
NORCET 8th Stage II Exam Date | 02.05.2025 |

शैक्षणिक योग्यता :-
- B.Sc. (Hons.) Nursing / B.Sc. Nursing from an Indian Nursing Council/state Nursing council recognized Institute or University OR
- B.Sc. (Post-Certificate) / Post-Basic B.Sc. Nursing from an Indian Nursing Council/State Nursing council recognized Institute/ University. b. Registered as Nurses & Midwife with State / Indian Nursing Council
- Diploma in General Nursing Midwifery and Registered as a Nursery and Midwife in State / Nursing Council with 2 Year Experience in 50 Bedded Hospital.
- कृपया अपने पदों के अनुसार अधिसूचना योग्यता की जांच करें।
चयन प्रक्रिया :
- चरण I: NORCET प्रारंभिक परीक्षा
- चरण II: NORCET मुख्य परीक्षा
- चरण III दस्तावेज़ सत्यापन
- चरण IV चिकित्सा परीक्षा
AIIMS NORCET Salary 2025 :-
वेतन मैट्रिक्स पूर्व संशोधित वेतन बैंड-2 में लेवल 07 पर नर्सिंग ऑफिसर पद 9300-34800 रुपये के साथ ग्रेड वेतन 4600 रुपये,
How to Check AIIMS NORCET 8 Exam Date 2025 ?
- सबसे पहले ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस न्यू दिल्ली, (AIIMS) एग्जाम क्षेत्र के वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको इंर्पोटेंट अनाउंसमेंट वाले ऑप्शन में जाना होगा।
- यहां पर आपको Important Dates NORCET 8 टिपिकल पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके फोन में या कंप्यूटर में एक पीडीएफ खुलकर आएगा।
- पीडीएफ में आपको भर्ती से रिलेटेड सभी तिथि की जानकारी देखने को मिल जाएगा।
Important Link Area :-
FAQs For AIIMS NORCET 8 Exam Date 2025
How to Check AIIMS NORCET 8 Exam Date 2025 ?
आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। https://www.aiimsexams.ac.in/
AIIMS NORCET 8 Exam Date 2025
12 April 2025 (Saturday)

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Arnav है और मैं सरकारी योजना और जॉब से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकारी जॉब और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।