WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024-25 Notification For Steno Assistant Sub-Inspector Online Form 2025

BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024-2025 :- BPSSC Steno Assistant Sub-Inspector Online Form 2025, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस में स्टेनोग्राफर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर Steno ASI के 305 पद पर ऑनलाइन भर्ती का आवेदन आमंत्रित किया है। जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस स्टेनोग्राफर सहायक अवर निरीक्षक यानी दरोगा के पद पर ऑनलाइन भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट से 17 दिसंबर से 17 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने से संबंधित सभी जानकारी इसी पेज पर नीचे देखने को मिल जाएगा।

बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन ने हाल ही में विज्ञापन संख्या 01/2024 के तहत स्टेनोग्राफर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ASI भर्ती जारी किया है। इसके लिए केवल 12वीं पास और कंप्यूटर नॉलेज रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन कैसे करना होगा इसकी जानकारी इसी पेज पर आगे देखने को मिल जाएगा। बिहार पुलिस सहायक और निरीक्षक सीधी भर्ती 2024 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को लास्ट तक देखें।

BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024 – Overview

Name of PostsSteno Assistant Sub-Inspector (ASI)
OrganizationBihar Police Subordinate Service Commission (BPSSC)
Advt. No.01/2024
Total Post305 Posts
Place of PostingBihar State
Apply ModeOnline
Type Of ArticleBPSSC Recruitment 2024
Apply Last Date17.01.2025
Official Websitebpssc.bih.nic.in

Bihar Police Steno ASI New Bharti 2024 :-

BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024 -बिहार पुलिस डिपार्टमेंट के तरफ से हाल ही में बिहार पुलिस और सेवा आयोग के द्वारा नई भर्ती का घोषणा कर दिया गया है इसकी जानकारी आपको www.bpssc.bihar.gov.in पर देखने को मिल जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट से भारती के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एजुकेशन क्वालीफिकेशन एज लिमिट सिलेक्शन प्रोसेस एप्लीकेशन फी जरूरी डेट जैसे जानकारी इसी लेख पर देखने को मिल जाएगा। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आधिकारिक अधिसूचना को जरुर डाउनलोड करें।

BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024
BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024

BPSSC Bihar Police Steno ASI Vacancy 2024 :-

इनमें महिलाओं के लिए 35% आरक्षित पदों की कोटिवार संख्या

CategoryVacancy
अनारक्षित (UR)121 Posts
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)31 Posts
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)59 Posts
पिछड़ा वर्ग (BC)37 Posts
अनुसूचित जाति (SC)37 Posts
अनुसूचित जनजाति (ST)06 Posts
पिछड़े वर्गों की महिलाएँ (BC Female)14 Posts
Total Posts305 Posts

Important Date :-

Notification Released14.12.2024
Online applications17.12.2024
Last date for receipt of application17.01.2025
Date of Examination

Bihar Police Steno ASI Age Limit :- as on 01.08.2024

  • अनारक्षित (UR) पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष।
  • पिछड़ा वर्ग (BC) कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) कोटि के पुरुषों के लिए उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष ।
  • पिछड़ा वर्ग (BC) कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)कोटि के महिलाओं के लिए उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष ।
  • अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष।
  • दिव्यांगता के आधार पर सभी कोटि की अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट प्रदान की जायेगी।

Bihar Police Recruitment Application Fees :-

CategoryFee
UR/BC/EBC/EWS/Other State (M/F)Rs. 700/-
SC / ST Only Bihar State (M/F)Rs. 400/-
Payment ModeOnline

शैक्षणिक योग्यता – Qualification :-

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (12th) इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण।
  • कम्प्युटर संचालन में सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाण-पत्र धारक होना अनिवार्य होगा।

BPSSC Steno ASI Typing Test :-

टंकण की जाँच – अभ्यर्थियों को हिन्दी एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 30 (तीस) शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्दों को 10-10 मिनट में कम्प्यूटर पर टंकित करना होगा।

Bihar Police Recruitment Selection Process –

  • लिखित परीक्षा
  • टंकण की जाँच (Typing Test)
  • मेडिकल
  • मेरिट सूची

BPSC Steno ASI Pay Scale :-

पे-लेवल-5 (50-29,200 92,300)

BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024 How to Apply ?

BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024 -नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना फॉर्म भर पाएंगे। हालांकि अभी इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू नहीं हुआ है आवेदन शुरू होते हैं आपको अप्लाई लिंक एक्टिव देखने को मिल जाएगा।

  • आवेदन बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाना चाहिए।
  • अब नए पंजीकरण बटन पर क्लिक करें और सही विवरण के साथ पंजीकृत हो जाएं
  • पंजीकृत होने के बाद आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर पंजीकरण आईडी और पास मिलेगा
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • फिर आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।
  • यदि आवश्यक हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब अपना आवेदन जमा करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

Important Link :-

Step-I : Register & Make Payment

Step-2 : Fill Application Form

Step-3 : View Application Status

Apply Online Home Page

Notification

bpssc.bih.nic.in

FAQs For BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024

BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024 How to Apply ?

आधिकारिक bpssc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाएं।

BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024 Apply Last Date

17.01.2025

Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025

305

Leave a Comment