WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern 2025, Rajasthan Group D Syllabus PDF चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern 2025 :- Rajasthan Group D Syllabus PDF चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यानी ग्रुप D भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के द्वारा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है। जैसे आप सभी को पता होगा राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 52453 रिक्तियां है।

जो भी उम्मीदवार फॉर्म भर रहे हैं वह परीक्षा की तैयारी के लिए इसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जरूर देखें। सभी जानते होंगे योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी यानी 4th ग्रेड भर्ती का परीक्षा ऑनलाइन है या ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा। इसका परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित किया गया है। RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern

यदि आप चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। तैयारी शुरू करने से पहले आप सभी को सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना जरूरी है। ताकि आप सब्जेक्ट के हिसाब से अपना तैयारी कर पाएंगे। Rajasthan 4th Grade Group D Recruitment का Exam Pattern And Syllabus की जानकारी हिंदी में आगे देखने को मिल जाएगा। जिसका पीडीएफ भी देख सकेंगे।

RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern 2025 Overview :-

संगठन का नामRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
विज्ञापन संख्या19/2024
पद का नाम4th Grade
कुल पद52,453 Post
जॉब करने का स्थान Rajasthan
परीक्षा का तरीकाOnline (CBT) / Offline
परीक्षा अवधि02 Hours
आधिकारिक वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.in
बीपीएससी प्रक्रियाExam
लेखRSMSSB 4th Grade Syllabus and Exam Pattern
RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern 2025
RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern 2025

Rajasthan Group D Exam Syllabus 2025 in Hindi

RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern – RSMSSB 4th ग्रेड परीक्षा में एक लिखित परीक्षा शामिल है जो कंप्यूटर-आधारित/टैबलेट-आधारित/OMR आधारित होगी। प्रश्न पत्र को कई खंडों में विभाजित किया गया है, जो उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान, गणित, तर्क और अन्य प्रासंगिक विषयों पर परीक्षण करता है। पद के आधार पर विशिष्ट अनुभाग-वार वेटेज भिन्न हो सकता है। नीचे RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern के लिए महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं।

Rajasthan 4th Grade Vacancy Details 2025 :-

Post NameNon Scheduled Area (गैर अनुसूचित क्षेत्र) Scheduled Area (अनुसूचित क्षेत्र)Total 
Class IV/Class 4/4th Grade46931552252453

Important Date :-

Apply Start21.03.2025
Last Date 19.04.2025
(CBT) Exam Date18-21 Sept. 2025

चयन प्रक्रिया :

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

परीक्षा आयोजन :-

  • बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के उक्त पदों पर भर्ती परीक्षा दिनांक 18 से 21 सितम्बर, 2025 को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)/ टेबलेट आधारित परीक्षा (TBT) / ऑफलाईन (ओ.एम.आर.) आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है। परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार बोर्ड के पास सुरक्षित है।
  • बोर्ड द्वारा एक से अधिक चरणों में किसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो उसमें सामान्यीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern

Rajasthan 4th Grade Exam Pattern 2025 :-

RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern- राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 सिलेबस व एग्जाम पैटर्न को जारी कर दिया गया है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की एग्जाम का आयोजन 18 से 21 सितम्बर 2025 में किया जायेगा। एग्जाम में राजस्थान का सामान्य ज्ञान, हिंदी, इंग्लिश, मैथ आदि विषयों से प्रसन पूछे जायेगे। RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern

  • वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र।
  • पेपर में कुल 120 प्रश्न पूछे जायेगे।
  • पेपर को हल करने के लिए कुल 02 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • पेपर में 120 प्रश्न अधिकतम 200 अंको के होंगे।
  • सभी प्रश्नों पर समान अंक हैं।
  • नकारात्मक अंकन.प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा।
  • पेपर का लेवल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी लेवल का होगा।
  • परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, जयपुर के द्वारा किया जायेगा।
विषयअनुमानित प्रश्न संख्या
सामान्य हिन्दी30
सामान्य अंग्रेजी15
सामान्य गणित25
सामान्य ज्ञान :-
भूगोल- 10
इतिहास, कला एवं संस्कृति (राजस्थान)- 10
भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था- 10
सामान्य विज्ञान 05
सम-सामयिक घटनाएं -10
बेसिक कम्प्यूटर – 05
50
Total120 प्रश्न

RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025 :-

सामान्य हिन्दी :-

संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया एवं विशेषण, तत्सम तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द, संधि अर्थ, प्रकार एवं संधि-विच्छेद, उपसर्ग एवं प्रत्यय, पर्यायवाची एवं विलोम शब्द, वाक्य के लिए एक शब्द, शब्द- शुद्धि, वाक्य शुद्धि (शब्द- शुद्धि, वाक्य शुद्धि) को ठीक करें वाक्य से संबंधित कलाकृतियां), काल के प्रकार (भेद), मुहावरे एवं लोकोक्ति, अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द, कार्यालयी विरासत से संबंधित ज्ञान (यथा कार्यालय पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, दस्तावेज़, दस्तावेज़, निविदा एवं अर्धशासकीय पत्र इत्यादि)।

General English :-

Tenses / Sequence of Tenses, Voice: Active and Passive, Narration: Direct and Indirect, Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and Vice-Versa, Correction of sentences, words wrongly used, Use of articles and determiners, prepositions, punctuation, Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and Vice-Versa, Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).

भूगोल :-

राजस्थानः – स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियां व वन सरंक्षण, जलवायु, जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, जनसंख्या आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन इत्यादि ।

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति :-

ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलियाँ, मेले और त्यौहार, आभूषण, लोक कलाएं, वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच, पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि ।

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था ;-

संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण, राज्य शासन एवं राजनीति रू राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका, राज्य का प्रशासनिक ढांचाः मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा, सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि ।

सामान्य विज्ञान :-

भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक, प्रकाश का परावर्तन एवं नियम, आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मानव शरीर संरचना, अंग तंत्र, प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं :-

खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि। राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।

कंप्यूटर :-

कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन हार्डवेयर डिवाइस, सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर इत्यादि। कार्यालय अनुप्रयोगों का अवलोकन – एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पॉवर पॉईट, इंटरनेट, ईमेल इत्यादि। –

गणित :-

महत्तम समपवर्तक एवं लघुत्तम समपवर्तय, औसत, लाभ-हानि, प्रतिशत, सामान्य रुचि, चक्रवृन्त रुचि अनुपात-समनुपात, साझा, समय एवं कार्य, समय, चाल एवं दूरी, आँकड़ों का संयोजन निरूपण इत्यादि।

Note – बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिये जाने के संबंध में अभ्यर्थी से पुष्टि करवाये जाने हेतु ओ.एम.आर. उत्तरपत्रक में पाँचवा विकल्प के संबंध में निम्नलिखित विशेष निर्देश लागू किये गये है :-

Important Links :-

Download Syllabus PDF

Notification

rssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern 2025

FAQs For RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern 2025

Rajasthan 4th Grade Recruitment 2025 Apply Last Date

19.04.2025

Rajasthan 4th Grade Recruitment 2025 कुल पद

52,453 Posts

RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern 2025

PDF Download

Leave a Comment