WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Labour Card Online Registration 2024: बिहार लेबर कार्ड के लिए यहां से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन !

Bihar Labour Card Online Registration 2024 :- इस लेख में बिहार लेबर कार्ड के बारे में बताया गया है। लेबर कार्ड क्या है तथा इस कार्ड से क्या फायदा मिलने वाला है और कौन-कौन से लोग इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सभी जानकारी देने के बाद आपको लास्ट में बताया जाएगा की बिहार लेबर कार्ड को कैसे आवेदन करना होगा। बिहार लेबर कार्ड के संबंध सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें। Bihar Labour Card Online Registration

बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन कर कार्ड को बनवाया जाता है यह सभी प्रक्रिया पूरा करने के लिए डॉक्यूमेंट तथा योग्यता मांगा जाता है जिसकी जानकारी आपको इस लेख पर देखने को मिलेगा। श्रम संसाधन विभाग बिहार के भवन निर्माण में कार्यरत सभी मजदूरों को आर्थिक लाभ देने के लिए या कार्ड बनवाया जाता है। लेबर कार्ड बनवाने के बाद नियमित रोजगार के साथ-साथ सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होगा। कौन-कौन सी योजना का लाभ मिलेगा इसकी भी जानकारी आगे देखने को मिलेगा। Bihar Labour Card Online Registration

Bihar Labour Card Online Registration 2024 Overview:-

योजना का नामबिहार लेबर कार्ड योजना 
योजना मंत्रालयश्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार
लाभार्थीबिहार के श्रमिक
आवेदन का तरीकाOnline Application
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bocw.bihar.gov.in
Help line No.
ArticleBihar Labour Card Online Registration
Bihar Labour Card Online Registration 2024
Bihar Labour Card Online Registration 2024, Bihar Labour Card Online Registration

Bihar Labour Card 2024 क्या है यहाँ जाने।

राज्य और असंगठित कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक कल्याण प्रदान करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा सरकारी कार्यक्रम में लेबर कार्ड योजना लाई गई है। इस योजना के तहत कर्मचारियों को एक मजदूर कार्ड दिया जाता है जो कर्मचारी मजदूर कार्ड के लिए आवेदन करेंगे उन्हीं को मिलेगा। इस कार्ड से उनकी पहचान और अधिकारियों का प्रमाण हैं। लेबर कार्ड धारकों को शिक्षा, बीमा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ मिलता है। लेबर कार्ड बन जाने के बाद मजदूर के बारे में सभी जानकारी सरकार तक आसानी से पहुंच जाती है। इस योजना के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने हेतु इस लेख को आगे देखें। Bihar Labour Card Online Registration

Bihar Labour Card Eligibility Criteria :-

उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूरा करके आप आसानी से लेबर कार्ड हेतु अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • सभी आवेदक, बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
  • आवेदको की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए।
  • ना ही परिवार का कोई सदस्य आयकर भरता हो आदि।

Bihar Labour Card के लिए लाभार्थी :-

  • सीमेंट पत्थर का काम करने वाले है मजदूर 
  • चट्टान तोड़ने वाले 
  • चुना बनाने का काम करने वाले 
  • पुताई करने वाले 
  • वेल्डिंग करने वाले 
  • प्लमबर ईट भट्टे का निर्माण करने वाले 
  • कारीगर 
  • मोची 
  • दर्जी 
  • लोहार 
  • सड़क निर्माण करने वाले 
  • राजमिस्त्री 
  • कारपेंटर का काम करने वाले 
  • हथोड़ा चलाने वाले 
  • इलेक्ट्रिशियन आदि वह समस्त मजदूर जो छोटा काम करते है। 

Bihar Labour Card, Benefits/लाभ, कल्याणकारी योजनाएँ :-

बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएँ संचालित हैं, जो निम्न है :-

मातृत्व लाभ :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसवों के लिए प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है । यह अनुदान स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं अन्य विभागों के अतिरिक्त है।

शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण कामगारों के पुत्र एवं पुत्री को :- 

  • आई. आई. टी. / आई. आई. एम. तथा एम्स आदि जैसे सरकारी उत्कृष्ट संस्थानों में दाखिला होने पर पुरा ट्यूशन फीस
  • बी. टेक अथवा समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी संस्थान में दाखिला होने पर एकमुश्त ₹20,000/- (रूपये बीस हजार)
  • सरकारी पॉलिटेकनिक / नर्सिंग या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्यन के लिए एकमुश्त ₹10,000/- (रूपये दस हजार)
  • सरकारी आई.टी.आई या समकक्ष के लिए एकमुश्त ₹5,000 /- (रूपये पाँच हजार)

नकद पुरस्कार :-  न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात निबंधित निर्माण कामगारों के अधिकतम दो संतानों को प्रति वर्ष बिहार राज्य के अधीन किसी भी बोर्ड द्वारा संचालति दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ₹25 हजार 70% से 79.99% अंक प्राप्त करने पर ₹15 हजार तथा 60% से 69.99% अंक प्राप्त करने पर ₹10 हजार का लाभ प्रदान किया जाएगा ।

विवाह के लिए वित्तीय सहायता :- ₹50,000/- (पचास हजार) निबंधित पुरूष / महिला कामगार को तीन वर्षों तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर, उनके दो व्यवस्क पुत्रियों को अथवा स्वयं महिला सदस्य को, लेकिन दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हकदार नहीं है । यह अर्न्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है।

साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय करने के उपरान्त अधिकतम ₹3,500/- (रूपये तीन हजार पांच सौ ) साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर ।

औजार क्रय योजना :- अधिकतम ₹15,000/- (रूपये पन्द्रह हजार ) निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षणोपरांत उनके प्रशिक्षण संबंधित ट्रेड का औजार ।

भवन मरम्मती अनुदान योजना :- अधिकतम ₹20,000/- (रूपये बीस हजार) तीन वर्षों की सदस्यता पूरी होने पर, सिर्फ एक बार । लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन निर्माण / साईकिल एवं औजार के लिए राशि प्राप्त हो चुका है उन्हें यह लाभ नहीं दिया जायेगा ।

लाभार्थी को चिकित्सा सहायता :- मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के समतुल्य राशि। वैसे कामगार जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशि प्राप्त नहीं की है, उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशि ।

वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा, जिसके तहत प्रतिवर्ष ₹3,000/- (रूपये तीन हजार) की एकमुश्त राशि लाभार्थी के खाते में अंतरित की जायेगी ।

पेंशन :- न्यूनतम पाँच वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 वर्ष की आयु के पश्चात् ₹1,000/- (रूपये एक हजार ) प्रतिमाह पेंशन देय होगा । बशर्ते कि अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो ।

विकलांगता पेंशन :- ₹1,000/- (रूपये एक हजार) प्रतिमाह, लकवा, कोढ़, टी.बी. अथवा दुर्घटना आदि में स्थायी विकलांगता की स्थिति में तथा स्थायी पूर्ण निःशक्त्ता की स्थिति में एकमुश्त ₹75,000/- (रूपये पचहतर हजार) एवं आंशिक निःशक्त्ता की स्थिति में एकमुश्त ₹50,000/- (रूपये पचास हजार) देय है।

दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- ₹5000 /- (रूपये पांच हजार) निबंधित निर्माण कामगार के आश्रित को ।

मृत्यु लाभ :-

  • स्वाभाविक मृत्यु में ₹2,00,000/- (रूपये दो लाख)
  • दुर्घटना मृत्यु में ₹4,00,000/- (रूपये चार लाख) यदि मृत्यु आपदा के समय होती है और आपदा प्रबंधन के द्वारा अनुदान दिया गया है, तो वैसी स्थिति में बोर्ड द्वारा मात्र ₹1,00,000/- (रूपये एक लाख रूपये) ही देय है ।

परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50 प्रतिशत या ₹100 / – (रूपये एक सौ ) में से जो अधिक हो ।

पितृत्व लाभ :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार, जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नहीं हो, को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसवों के लिए ₹6,000/- (रूपये छ: हजार) प्रति प्रसव की दर से देय होगा ।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों का इस योजना के अन्तर्गत निर्धारित अंशदान की राशि का वहन बोर्ड द्वारा पाँच वर्षो तक किया जाएगा।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना :- इस योजना के अन्तर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 से अनाच्छादित बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा ।

      Green Ration Card Important Documents :-

      Bihar Labour Card Online Registration 2024 आवेदन पत्र में प्रस्तुत किए जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चर्चा नीचे की गई है-

      • आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
      • आवेेदक का आधार कार्ड।
      • पैन कार्ड।
      • बैंक खाता पासबुक।
      • आय प्रमाण पत्र।
      • जाति प्रमाण पत्र।
      • निवास प्रमाण पत्र।
      • चालू मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

      Bihar Labour Card Online Registration 2024How to Apply :-

      इच्छुक छात्र जो Bihar Labour Card Online Registration 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दी गई सरल प्रक्रिया का पालन करें और अपना फॉर्म भरें –

      • सबसे पहले आपको इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा।
      • अब दिए गए Scheme Application लिंक पर क्लिक कर के Apply For Scheme के बटन पर क्लीक करे।
      • अब आप अपनी Labour Registration डालकर कर Show के बटन पर क्लिक करे।
      • अब आपके सामने लेबर का सभी जानकारी दिखाई देगा।
      • यहाँ पर निचे आपको योजना का चयन करे का आप्शन दिखाई दे रहा होगा।
      • अब आप जिस में योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है उसका चयन करे ।

      इसके बाद मांगे गए कुछ जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करना कर ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु Submit के बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते है । Bihar Labour Card Online Registration

      Bihar Labour Card Offline Process :-

      • Bihar Labour Card हेतु सबसे पहले आपको नजदीकी श्रम विभाग / कार्यालय मे जाना होगा,
      • यहां पर आने के बाद आपको ” श्रम कार्ड / लेबर कार्ड हेतु आवेदन पत्र “ प्राप्त कर लेना होगा,
      • अब आपको ध्यानपूर्वक इस लेबर कार्ड आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
      • मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को स्व – सत्यापित करके आवेदन पत्र के साथ मे अटैच करना होगा और
      • अन्त में, आपको सभी डॉक्यूमेंट्स सहित एप्लीकेशन फॉ़र्म को उसी विभाग या कार्यालय मे जमा कर देना होगा और आवेदन की रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि। Bihar Labour Card Online Registration

      Apply Online

      Labour Registration

      Labour Card List

      Labour Card Download

      Application Status

      Payment Status

      Work Certificate

      Notification

      Official Website

      Home Page

      FAQs Bihar Labour Card Online Registration 2024

      Bihar Labour Card Online Registration 2024 फॉर्म को कैसे भरें ? :-

      Bihar Labour Card Online की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

      Bihar Labour Card Online Registration 2024

      Start

      Leave a Comment