WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Inspire Scholarship 2024 Apply Online छात्रों को मिलेंगे 80000 रुपये, इंस्पायर छात्रवृति के तहत

Inspire Scholarship 2024 :- गवर्नमेंट आफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इन्नोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च (INSPIRE) के द्वारा हाल ही में इंस्पायर छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है। अगर आप इंस्पायर स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस लेख के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे। इस योजना के तहत आपको ₹80000 हर साल मिलेंगे। इसका लाभ कैसे लेना होगा आगे दिया गया है।

इस योजना का लाभ केवल उसी विद्यार्थी को मिलेगा जो 10+2 यानी 12th साइंस से पास किया हुआ हो तथा वह B.Sc, M.Sc तथा अन्य क्लास में दाखिला लिया हो वॉइस योजना का लाभ उठा सकता है। ऑल इंडिया में सभी स्टेट के अभ्यर्थी इसका फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म कैसे भरना है और इसके लिए कौन-कौन से लोग पत्र यानी एलिजिबल होंगे इसकी जानकारी आगे दी गई है लिए विस्तार से समझते हैं इस योजना यानी इस छात्रवृत्ति योजना के बारे में

Inspire Scholarship 2024 Overview :-

योजना संगठन का नाम गवर्नमेंट आफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
छात्रवृत्ति का प्रकारगवर्नमेंट छात्रवृत्ति
योजना का नामइन्नोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च (INSPIRE)
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
लाभRs. 80,000 रुपये स्कॉलरशिप
लाभार्थीB.Sc., B.S., B.Sc. विद रिसर्च (4 वर्ष) और Int.M.Sc./M.S. स्तर पर पढ़ रहे छात्र
झारवेबसाइटonline-inspire.gov.in
आवेदन करने की अंतिम तिथि*30 अक्टूबर, 2024

Inspire Scholarship 2024 :-

भारत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के लिए अनेक छात्रवृति योजनाओं का संचालन किया जाता हैं। इन सभी योजनाओं में एक प्रमुख योजना Inspire Scholarship Scheme 2024 हैं। इसके माध्यम से सरकार विज्ञान क्षेत्र में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 80,000/- रुपए की छात्रवृति प्रदान कर रही हैं। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी लेख में नीचे बताई जा रही हैं।

Inspire Scholarship 2024 मुख्य उद्देश्य ?

इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना कामुक स्पेस विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहयोग करना है। जैसे वैसे विद्यार्थी जो इंटरमीडिएट के बाद पढ़ने के लिए इच्छुक है और वह पैसों की वजह से अपना पढ़ाई पूरा नहीं कर पाते हैं तथा वह पढ़ने में अच्छे हैं तो वह इस स्कॉलरशिप यानी छात्रवृत्ति के पैसे से अपना पढ़ाई पूरा कर सकेंगे। जिसमें चुने हुए छात्रों को₹80000 दिए जाएंगे

इंस्पायर स्कॉलरशिप के तहत चुने गए छात्रों को हर महीने ₹5000 की राशि दी जाएगी साल का 60000 होगा उसके बाद एक साथ आपको ₹20000 दिए जाएंगे। इस स्कॉलरशिप का कार्यकाल 5 साल का रहने वाला है। अगर आप हर साल अच्छे से पढ़ाई करते हैं तथा अच्छा मार्क्स लाते हैं तो यह आपको कंटिन्यू मिलता रहेगा 5 साल तक। अगर आपका पढ़ाई अच्छा नहीं हो रहा है मार्क्स काम हो रहे हैं तो यह स्कॉलरशिप बीच में बंद कर दिया जाएगा।

Inspire Scholarship 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज :-

  • कक्षा 12वीं की अंकतालिका (अनिवार्य)।
  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका/प्रमाणपत्र (जन्म तिथि के प्रमाण के लिए) (अनिवार्य)।
  • पासबुक के पहले पेज पर हस्ताक्षर करें
  • निर्धारित प्रारूप में कॉलेज के प्राचार्य/संस्थान के निदेशक/विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन प्रमाणपत्र (अनिवार्य)।
  • पात्रता नोट/सलाहकार नोट (यदि राज्य/केंद्रीय बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया हो) (अनिवार्य नहीं)
  • जेईई (मेन)/जेईई (एडवांस्ड)/नीट/केवीपीवाई/जेबीएनएसटीएस/एनटीएसई/अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक पदक विजेताओं में रैंक या पुरस्कार निर्दिष्ट करने वाला प्रमाणपत्र (यदि उम्मीदवार इस मानदंड के तहत पात्र है) (अनिवार्य)।

Inspire Scholarship के लिए पात्रता मापदंड, योग्यता :-

17-22 वर्ष की आयु वाले छात्र SHE के तहत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भारत में किसी भी राज्य/केंद्रीय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में शीर्ष 1% के भीतर कुल अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र पात्र हैं। इसके अलावा, छात्र को B.Sc., B.S., B.Sc. विद रिसर्च (4 वर्ष) और Int.M.Sc./M.S. स्तर पर प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में पाठ्यक्रम करना चाहिए। एडमिशन होना चाइये।

वे छात्र जिन्होंने आईआईटी, एआईपीएमटी (शीर्ष 10000 रैंक के भीतर) की जेईई में रैंक हासिल की है, और वर्तमान में भारत में B.Sc., B.S., B.Sc. रिसर्च के साथ (4 वर्ष), अंतर्राष्ट्रीय Int. M.Sc./M.S. स्तर पर प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान पाठ्यक्रम कर रहे हैं।

भारत में किसी भी राज्य/केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल अंक शीर्ष 1% में लाने वाले छात्र और IISERs, NISER और मुंबई विश्वविद्यालय के परमाणु ऊर्जा केन्द्र तथा विश्वभारती, शांति निकेतन में प्राकृतिक और मूल विज्ञान में एकीकृत M.S. पाठ्यक्रम कर रहे छात्र।

वे छात्र जो किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) के अंतर्गत चयनित हुए हैं और प्राकृतिक विज्ञान में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम कर रहे हैं।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के छात्र, जगदीश बोस राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज (जेबीएनएसटीएस) के छात्र और प्राकृतिक विज्ञान में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड पदक विजेता भी पात्र हैं।

Inspire Scholarship 2024
Inspire Scholarship 2024

Inspire Scholarship इम्पोर्टेन्ट डेट

आवेदन जारी करने की तिथि1 सितंबर, 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि30 अक्टूबर, 2024
इंस्पायर छात्रवृत्ति परिणाम जारी करने की तिथिफ़रवरी 2025
इंस्पायर छात्रवृत्ति कटऑफ तिथिफ़रवरी 2025

Inspire छात्रवृत्ति राशि और लाभ :-

स्कॉलरशिपराशि (रुपए में)
मुख्य राशि जो प्रतिवर्ष देय होती हैं60,000/-
समर रिसर्च प्रोग्राम हेतु अतिरिक्त देय राशि20,000/-
कुल स्कॉलरशिप राशि80000/-

योजना में संबंधित विज्ञान विषय के कोर्स

  • मैथ्स
  • फिजिक्स
  • बायोकेमिस्ट्री
  • बायोलॉजी
  • केमिस्ट्री
  • एस्ट्रोनॉमी
  • जूलॉजी
  • स्टेटिस्टिक्स
  • जियोलॉजी
  • इलेक्ट्रानिक्स
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • इकोलॉजी
  • बॉटनी
  • जेनेटिक्स
  • एंथ्रोपोलॉजी
  • एटमोस्फियरिक साइंस
  • ओशनिक साइंस
  • जियोफिजिक्स
  • एस्ट्रोफिजिक्स
  • मरीन बायोलॉजी
  • बायोफिजिक्स

Inspire Scholarship में बैंक अकाउंट कब और कौन सा लगता है?

इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना का पैसा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) बैंक में इन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजा जाएगा। तथा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का सिंपल सेविंग अकाउंट होना चाहिए। बैंक पासबुक को इंस्पायर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा हस्ताक्षर करके। बैंक खाता अप्लाई कर रहे विद्यार्थी के नाम से होना चाहिए। छात्रवृत्ति का राशि किसी अन्य बैंक खाते में नहीं भेजा जाएगा। बैंक में आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है।

INSPIRE छात्रवृत्ति कब मिलेगी?

शुरुआत में, छात्रवृत्ति केवल प्रथम वर्ष बीएससी, बी.एस.सी., बीएससी रिसर्च (4 वर्ष), अंतर्राष्ट्रीय एम.एस.सी./एम.एस. के प्रदर्शन रिपोर्ट और मार्क शीट के अनुमोदन के बाद ही जारी की जाएगी, बशर्ते कि छात्र का शैक्षणिक प्रदर्शन संतोषजनक हो। इसके अलावा, दो साल की छात्रवृत्ति (यानी 1,20,000 रुपये) छात्र के बीएससी/इंटरनेशनल एम.एस.सी. कोर्स के दूसरे वर्ष के दौरान जारी की जाएगी। अगले वर्षों में, वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट और मार्क शीट के अनुमोदन के बाद छात्रवृत्ति जारी की जाएगी।

पहले और दूसरे वर्ष की छात्रवृत्ति मिलने के बाद तीसरे वर्ष के लिए कौन से दस्तावेज़ चाहिए?

  • संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित और सत्यापित बी.एस.सी./बी.एस./बी.एस.सी. विद रिसर्च (4 वर्ष)/इंट. एम.एस.सी./इंट.एम.एस. पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष के लिए प्रदर्शन रिपोर्ट, तथा
  • अपनी बी.एस.सी./बी.एस.सी. विद रिसर्च (4 वर्ष)/इंट. एम.एस.सी./इंट.एम.एस. वार्षिक/सेमेस्टर (सेमेस्टर प्रणाली के मामले में, दोनों सेमेस्टर की मार्कशीट को एक ही फाइल में अपलोड करें) परीक्षा की मार्कशीट की स्व-हस्ताक्षरित मूल प्रति।

Inspire Scholarship 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई ?

Inspire Scholarship Create Account / Registration :-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • उसके बाद होम पेज पर साइन इन वाले क्षेत्र में जाना होगा।
  • यहां पर आपको नीचे न्यू यूजर रजिस्टर हेयर का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करना होगा।
  • हम आपके सामने इंस्पायर स्कॉलरशिप का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • फार्म के लिए पूछी गई सभी डिटेल्स को फिल करके आपको सबमिट पर क्लिक कर देना होगा।
  • हम आपको आपके ईमेल आईडी पर जाना होगा वहां पर एक एक्शन लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कंप्लीट हो जाता है।

Inspire Scholarship Login Id :-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको नीचे दिए गए साइन इन एरिया में जाना होगा।
  • लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से सी लॉग इन कर लेना होगा।
  • जैसे ही आप अपने आईडी को लॉगिन करेंगे आपके डैशबोर्ड खुल जाएंगे वहां पर चार ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • वहां पर दो नंबर में स्कॉलरशिप आफ हायर एजुकेशन का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका अगला पेज खुल कर आ जाएगा यहां पर अप्लाई फॉर स्कॉलरशिप पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब यहां पर साथ स्टेप्स देखने को मिलेगा यह सभी स्टेप्स को भर के फॉर्म कंप्लीट करना है।
  • अब आप नीचे दिए गए फाइनल सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके फॉर्म को फाइनल सबमिट कर ले।
  • अब आप मेरिट लिस्ट या एप्लीकेशन स्टेटस का इंतजार करें।

Important Link :-

New User? Register here

Sign In

Inspire Scholarship Faq

Inspire Scholarship Cut off 2023

https://online-inspire.gov.in

FAQs For Inspire Scholarship 2024

आवेदन करने का तरीका

Online

Inspire Scholarship 2024 Apply Online लाभ

80,000 / Year रुपये स्कॉलरशिप

Leave a Comment