HP High Court Bharti 2025 – Himachal Pradesh High Court (HP High Court) ने Stenographer Grade III के 52 पदों पर 16 अप्रैल 2025 से 15 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन शुरू कर रहा है | लिखित परीक्षा तथा टाइपिंग टेस्ट एवं इंटरव्यू तथा दस्तावेज सत्यापन के आधार पर आप सभी का चयन संबंधित पद पर किया जाएगा | केवल योग्य उम्मीदवार ही संबंधित पद पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करेंगे |आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस पेज पर नीचे आप सभी को हिंदी आर्टिकल में प्राप्त होगी | जिसे पढ़कर आप सभी अपना आवेदन घर बैठे आसानी से कर सकते हैं |HP High Court Bharti 2025
Having speed of 80 W.P.M. in English Stenography & test will be conducted on computer software. HP High Court Bharti 2025
Typing test in English with typing speed of 40 W.P.M. on computer (Software).
Typing test in Hindi using ‘Kruti Dev-10’ font with typing speed of 30 W.P.M. on computer.
HP High Court Stenographer Salary 2025 –
Post Name
Salary
Stenographer Grade III (Regular)
Pay Level 06 i.e., Rs. 25,600- 81,200/- of the pay Matrix
Stenographer Grade III (Contract)
As Per Norms
Application Fees –
UR Candidates – Rs. 347.92/-
SC, ST, OBC, EWS, PH Candidate – Rs. 197.92/-
Application Fees Apply Mode – Online
How to Apply HP High Court Bharti 2025 –
HP High Court Stenographer पद का आवेदन करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप सभी उम्मीदवारों को Recruitment का मिलेगा | जिस पर क्लिक करके आप सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन पीडीएफ प्राप्त कर लेंगे |HP High Court Bharti 2025
अब आप सभी उम्मीदवार सबसे पहले नोटिफिकेशन की जांच अच्छे से करें उसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें |
लिंक पर क्लिक करने के बाद Application Form खुलकर आ जाएगा, एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई हर एक आवश्यक जानकारी को स्टेप बाय स्टेप आप सभी दर्ज करेंगे |
अब आप सभी उम्मीदवार आवश्यक जानकारी दर्ज हो जाने के बाद अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
अब आप सभी उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र की जांच करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर आप सभी के द्वारा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम Arnav है और मैं सरकारी योजना और जॉब से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकारी जॉब और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।